IND vs WI 2nd T20
Indian Cricket Team

IND vs WI 2nd  T20:  भारत और वेस्टइंडीज(India vs West indies) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट और वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब टी20 सीरीज का रोमांच छाया हुआ है। दोनों ही टीमों के पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने 4 रन से रोमांचक जीत हासिल की थी, जिसके बाद अब भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं।

भारतीय टीम इस प्लेइंग-11 से सीरीज में कर सकती है वापसी

गयाना के प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले इस मैच में टीम इंडिया की नजरें सीरीज में वापसी पर है। हार्दिक पंड्या की अगुवायी में युवा ब्रिगेड खेल रही है, जिनसे पहले मैच में जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, वैसा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन अब दूसरे मैच में टीम इंडिया सीरीज में बराबरी के इरादें से मैदान में उतरेगी।

IND vs WI 2nd T20
Team india

जानें कैसी हो सकती है दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टी20 सीरीज में अपने लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों को बड़े नामों के बगैर खेल रही है। जिसमें रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, रवीन्द्र जडेजा और मोहम्मद शमी आराम फरमा रहे हैं, ऐसे में हार्दिक के नेतृत्व में एक युवा टीम खेल रही है। पहले मैच में युवा ब्रिगेड खास छाप नहीं छोड़ सकी, जिसके बाद अब दूसरे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर नजरें रहने वाली हैं।

ये भी पढ़े- IND vs WI 1st T20: भारतीय टीम में इन दो युवा खिलाड़ियों को मौका मिलना तय, जानें कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

तिलक वर्मा और मुकेश कुमार के बाद अब यशस्वी जायसवाल का भी डेब्यू है तय

भारतीय टीम के सीनियर्स खिलाड़ियों को आराम देने की वजह से इस सीरीज के पहले मैच में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार को डेब्यू का मौका मिला था। अब दूसरे टी20 मैच में एक और युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवास को डेब्यू करने का असर मिलने के पूरे चांस हैं। जायसवाल ने वैसे भी इसी दौरे पर टेस्ट में पदार्पण करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा था, उन्हें शुभमन गिल के स्थान पर शामिल किया जा सकता है।

सूर्या, संजू और हार्दिक हैं बैटिंग की मजबूती, कुलचा की जोड़ी संभालेगी स्पिन आक्रमण

भारत की पूरी टीम की बात करें तो ईशान किशन और यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और संजू सैमसन बल्लेबाजी लाइन-अप में शामिल हो सकते हैं। इसके बाद हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो शायद ही कोई बदलाव होगा। जिसमें स्पिन बॉलिंग की कमान युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव के कंधों पर होगी, तो वहीं पेस अटैक में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार हो सकते हैं।

ये भी पढ़े- IND vs WI 1ST T20:भारतीय टीम की हार से निराश कप्तान हार्दिक पंड्या इन दो युवा खिलाड़ियों के बने प्रशंसक, कह दी बड़ी बात

देखे कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

ईशान किशन(विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, युजवेन्द्र चहल, मुकेश कुमार