IND vs PAK

IND vs PAK: एशिया कप 2023 में वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे बड़ी चिर-प्रतिदंद्वी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने धमाका किया है। सोमवार को सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 228 रनों से मात देने के साथ ही फाइनल में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं। इस मैच में टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने एक और जबरदस्त पारी खेलते हुए 122 रन बनाए और अपने वनडे करियर का 47वां शतक ठोका।

विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर पाकिस्तान को किया पस्त

एशिया कप के 16वें एडिशन में श्रीलंका के कोलंबो में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली और केएल राहुल ने सारी महफील लूट ली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने इस मैच में जबरदस्त पारियों खेलते हुए शतक जड़े और तीसरे विकेट के लिए अटूट 233 रनों की साझेदारी की। जिसमें कोहली ने 94 गेंद में 122 रन और केएल राहुल ने 106 गेंदों का सामना करते हुए 111 रन बनाए।

IND vs PAK
KL RAHUL-VIRAT KOHLI

ये भी पढ़े-IND vs PAK: सुपर-4 मैच का Dream 11 Prediction,  दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, Pitch & Weather Report  और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

विराट ने केएल राहुल को दिया अपने तूफानी शतक का श्रेय

इस मैच में विराट कोहली और केएल राहुल ने कमाल की बल्लेबाजी की। दोनों के बीच साझेदारी में जबरदस्त तालमेल दिखा और समझदारी से इस ऐतिहासिक पार्टनरशिप को अंजाम दिया। मैच के बाद खुद विराट ने अपने शतक का श्रेय राहुल को दिया। उन्होंने बताया कि राहुल ने उनके लिए काम आसान कर दिया।भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मैच के बाद अपनी पारी को लेकर कहा कि, केएल राहुल ने शुरुआत से ही काम आसान कर दिया। राहुल आसानी से स्ट्राइक बदलते रहे थे। हमने हर रन लेने की कोशिश की। एक रन को दो में बदलने की कोशिश की। 100 रन बनाने के बाद रैंप शॉट भी खेले।

केएल के खेलने का तरीका है मेरे जैसा- कोहली

इसके बाद किंग कोहली ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर तारीफ की और उन्हें अपने जैसा क्रिकेटर करार दिया। वनडे में 47वां शतक जमाने वाले इस बल्लेबाज ने आगे कहा कि, मेरा और राहुल का बल्लेबाजी करने का तरीका एक जैसा है। हम कोई तूफानी शॉट नहीं लगाते हैं। क्रिकेट बुक के तहत हम खेलने की कोशिश करते हैं। यह पार्टनरशिप भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छी बात है। राहुल की वापसी भारत के लिए बेहद सुखद है।