ICC WC 2023
SA VS PAK (Source_bookmyshow.com)

ICC WC 2023 SA vs PAK:  भारत की सरजमीं पर खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में जबरदस्त रोचक मैच देखने को मिल रहे हैं। यहां जैसे-जैसे मैचों का सिलसिला आगे बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे ही मैचों में रोमांच देखा जा सकता है। उसी बीच अब इस वर्ल्ड कप का 26वां मुकाबला शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच में उतरने वाली दोनों ही टीमें यहां पर जीत से कम कुछ नहीं चाहेंगी। दक्षिण अफ्रीका की टीम बहुत ही खतरनाक फॉर्म में दिख रही है, तो वहीं पाकिस्तान की टीम जीत की राह से भटक गई है।

ICC WC 2023- SA vs PAK Match

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच में पलड़ा दक्षिण अफ्रीका का भारी माना जा सकता है। जो बहुत ही तूफानी लय में दिख रही है। उनके लिए क्विंटन डी कॉक, क्लासेन और मार्को यानसेन को रोकना मुश्किल दिख रही है। तो वहीं पाकिस्तान लगातार 3 मैच हारने के बाद जीत की तलाश में है। ऐसे में वो यहां घायल शेर की तरह नजर आ सकती है। तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction,  Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ

ICC WC 2023
SA VS PAK (Source_IGN News)

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, पॉइंट टेबल में भारत के बाद दूसरे स्थान पर, नेट रनरेट देखकर उड़ जाएंगे होश

SA vs PAK Match Winning Prediction

भारत में खेले जा रहे इस वनडे वर्ल्ड कप में कुछ टीमें काफी खतरनाक दिख रही हैं। जिसमें एक टीम दक्षिण अफ्रीका की भी है। इस टीम ने अब तक जो खेल दिखाया है, उसे देखते हुए तो विरोधी टीमों में खौफ पैदा हो गया है। दक्षिण अफ्रीका का सामना अब पाकिस्तान से होने जा रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका की फॉर्म को देखते हुए तो आसानी से उनके जीतने की भविष्यवाणी की जा सकती है। प्रोटियाज टीम के आगे पाकिस्तान फिलहाल तो कहीं नहीं ठहरती नजर आ रही है। ऐसे में यहां दक्षिण अफ्रीका पर दांव लगाया जा सकता है।

SA vs PAK Match पिच और वेदर रिपोर्ट

पिच रिपोर्ट- दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होने वाले मैच में पिच की बात करें तो यहां एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बहुत ही बढ़िया नजर आ रही है, जहां बल्ले और गेंद से अच्छी टक्कर देखने को मिल सकती है। इस पिच पर स्पिनर्स को काफी मदद मिलती है। तो साथ ही यहां पर बल्लेबाज भी अच्छा खेल सकते हैं। इस पिच पर तेज गेंदबाज भी शुरुआत में हावी नजर आ सकते हैं। कुल मिलाकर इस पिच पर एक अच्छे मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है। यहां पर टॉस जीतने वाली टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है।

वेदर रिपोर्ट- तमिलनाडू की राजधानी चेन्नई में वर्ल्ड कप के मैचों का सफर जारी है, जहां अब शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होना है। इस मैच के दौरान वहां का मौसम साफ रहेगा। हालांकि आसमान में बादल जरूर नजर आ रहे हैं, लेकिन बारिश की गुंजाइश नहीं है। 27 अक्टूबर को चेन्नई में होने वाले इस मैच के दौरान यहां पर 32 डिग्री सेल्शियस अधिकतम और 26 डिग्री सेल्शियस न्यूनतम तापमान होगा।

SA vs PAK Match Predicted Playing

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रासी वानडेर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को यानसेन, तबरेज शम्सी, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, कगिसो रबाडा

पाकिस्तान: अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, हारिस राउफ, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी

SA vs PAK Match Dream 11 Prediction

ड्रीम 11 टीम- क्विंटन डी कॉक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, मोहम्मद रिजवान, मार्को यानसेन, कगिसो रबाडा, शाहीन शाह अफरीदी, केशव महाराज, उसामा मीर

कप्तान- क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासेन

उपकप्तान- मार्को यानसेन, मोहम्मद रिजवान

SA vs PAK Match : दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वानडेर डुसेन, क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, गेराल्ड कोएट्जी

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, अब्दुल्ला शफीक,  सलमान अली आगा, सऊद शकील, एम नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, हसन अली, वसीम जूनियर, उसामा मीर