ICC WC 2023
ICC WC 2023 POINT TABLE

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मैचों के रोमांच के बीच मंगलवार को दो मैच खेले गए। इन मैचों के परिणाम के बाद पॉइंट टेबल में एक बार फिर से बड़ा फेरदबल हुआ है और टीमों के बीच जबरदस्त उठापटक देखने को मिली है। मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज करने के साथ ही छलांग लगाते हुए आगे बढ़े हैं, तो वहीं इंग्लैंड की जीत ने भारत को फायदा दिलाते हुए टॉप-4 में पहुंचा दिया है।

पाकिस्तान जीत के साथ दूसरे नंबर पर, इंग्लैंड भी पहुंचा टॉप-5 में

वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच के बाद जहां न्यूजीलैंड की टीम अभी भी टॉप कर रही है और वो +1.958 की नेट रनरेट के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है तो वहीं अब दूसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम आ गई है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को 6 विकेट से मात देकर 2 मैच में 4 अंक लेकर +0.927 की नेट रनरेट अपने नाम कर ली है। इसके बाद तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका की टीम मौजूद है, जिनकी +2.040 की नेट रनरेट है और वो 1 मैच में 2 अंक जुटा चुके हैं, चौथे नंबर पर भारत की टीम आ गई है, जिनके +0.883 की रनरेट के साथ 1 मैच में 2 अंक हैं।

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: न्यूजीलैंड का पॉइंट टेबल में बज रहा है डंका, नीदरलैंड को मात देकर मजबूत, देखे अब क्या है बाकी टीमों का हाल

बांग्लादेश की टीम 6वें स्थान पर खिसकी, श्रीलंका को बड़ा नुकसान

यहां पर मंगलवार के खेल के बाद बांग्लादेश को इंग्लैंड से मिली हार का नुकसान हुआ है, और इंग्लैंड की टीम बांग्लादेश पर शानदार 137 रन की जीत दर्ज कर 2 मैच में पहली जीत के साथ +0.553 की नेट रनरेट के साथ भारत के बाद 5वें स्थान पर पहुंच गई है, तो वहीं बांग्लादेश की टीम भी 2 मैच में 1 जीत और 1 हार के साथ -0.653 की नेट रनरेट लेकर छठे स्थान पर जा पहुंची है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 7वें स्थान पर है, तो वहीं श्रीलंका की टीम 8वें, अफगानिस्तान की टीम 9वं और नीदरलैंड की टीम 10वें स्थान पर है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.न्यूजीलैंड220+1.9584
2.पाकिस्तान220+0.9274
3.दक्षिण अफ्रीका110+2.0402
4.भारत110+0.8832
5.इंग्लैंड211+0.5532
6.बांग्लादेश211-0.6532
7.ऑस्ट्रेलिया101-0.8830
8.श्रीलंका202-1.1610
9.अफगानिस्तान101-1.4380
10.नीदरलैंड202-1.8000