ICC WC 2023 POINT TABLE
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के रोमांचक सफर में पॉइंट टेबल में हर दिन, हर मैच के बाद बदलाव देखने को मिल रहा है। टॉप-4 के लिए जारी जबरदस्त जंग के बीच मेजबान टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारतीय टीम ने गुरुवार को श्रीलंका पर ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए टॉप-4 में प्रवेश कर लिया और इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन चुकी है। वहीं अब अगले 3 स्थानों के लिए आने वाले कुछ ही दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी। जिसके लिए 5 टीमें टक्कर में मौजूद हैं।

भारत ने किया सेमीफाइनल में प्रवेश, श्रीलंका टॉप-4 की रेस से बाहर

आईसीसी के इस मेगा टूर्नामेंट में पिछले करीब एक महीनें से जंग छिड़ी हुई है, जहां कुछ दावेदार टीमों के सेमीफाइनल टिकट पर तलवार लटक रही है, जिसके बीच रोहित शर्मा एंड कंपनी ने बहुत ही आसानी के साथ टॉप-4 में एन्ट्री कर ली है। भारतीय टीम ने श्रीलंका को 302 रनों के बड़े मार्जिन से हराते हुए 7वें मैच में लगातार जीत दर्ज कर 14 अंक जुटा लिए हैं और अब टीम इंडिया की नेट रनरेट +2.102 होने के साथ ही सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। तो वहीं श्रीलंका की बात करें तो उनकी संभावना अब लगभग खत्म हो चुकी हैं, जिनके 7 मैच में 5वीं हार है और केवल 2 मैच जीते हैं।

ICC WC 2023
Team India (Source_Twitter)

ये भी पढ़े-ICC World Cup 2023 Points Table [Rank 1 to 10], India at TOP After India vs Sri Lanka Match | ICC Men’s ODI World Cup 2023 Standings

दक्षिण अफ्रीका का भी तय है नाम, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड कतार नें

भारतीय टीम के रूप में एक नाम ततो सेमीफाइनलिस्ट टीम का नाम तय हो गया है। इसके बाद अब पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद दक्षिण अफ्रीका का भी टॉप-4 का टिकट तय दिख रहा है, जिन्होंने अपने 7 में से 6 मैच जीतकर 12 अंक बना लिए हैं और उनकी नेट रनरेट काफी बेहतर +2.290 की है। उनके बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिनके 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं, और वो +0.970 की नेट रनरेट अपने नाम कर चुका है। तो वहीं चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम है, जिनके 7 मैच में 4 जीत से 8 अंक हैं, और उनकी नेट रनरेट +0.484 की है।

पाकिस्तान-अफगानिस्तान के लिए अभी भी उम्मीदें बरकरार

वैसे तो पाकिस्तान और अफगानिस्तान के लिए सेमीफाइनल में जगह बनाने के ले कड़ी राह है, लेकिन उम्मीदें खत्म नहीं हुई है। पॉइंट टेबल में पाकिस्तान की टीम 7 मैच में 3 जीत से 6 अंक लेकर 5वें स्थान पर है, तो वहीं अफगानिस्तान की टीम 6 मैच में 3 जीत से 6 अंक लेकर छठे स्थान पर काबिज है। इनके पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचनें की कुछ संभवना जरूर बनी हुई है। बाकी टीमों में बांग्लादेश तो बाहर हो चुकी है, तो इंग्लैंड,नीदरलैंड का भी गेम लगभग ओवर हो चुका है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत (Q)770+2.10214
2.दक्षिण अफ्रीका761+2.29012
3.ऑस्ट्रेलिया642+0.9708
4.न्यूजीलैंड743+0.4848
5.पाकिस्तान734-0.0246
6.अफगानिस्तान633-0.7186
7.श्रीलंका725-1.1624
8.नीदरलैंड624-1.2774
9.बांग्लादेश716-1.4462
10.इंग्लैंड615-1.6522