ICC WC 2023
ICC WC 2023 Point Table

ICC WC 2023 Point Table: क्रिकेट जगत में वनडे फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर दिन और हर मैच के साथ पॉइंट टेबल में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, इसी बीच इस टूर्नामेंट में सोमवार को 14वां मैच खेला गया, जहां 5 बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 हार के बाद जीत का खाता खोला। ऑस्ट्रेलिया की पहली जीत होते ही एक बार फिर से पॉइंट टेबल में फेरबदल देखने को मिला है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने छोटी छलांग लगाई है।

अफगानिस्तान की जबरदस्त छलांग, इंग्लैंड की रनरेट हुई नेगेटिव

इस मैच से पहले कंगारू टीम आखिरी पायदान पर थी, जिनके लिए श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में जीत जरूरी बन गई थी। ऑस्ट्रेलिया ने लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट से जीत अपने नाम करने के साथ ही 2 अंक जुटाकर 8वें स्थान पर आ गया है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी नेट रनरेट में भी सुधार किया और वो अब -0.734 हो चुकी है। वहीं लंका को लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा और वो अब -1.532 की काफी खराब नेट रनरेट से 9वें स्थान पर जा पहुंचे हैं।

ICC WC 2023
AUSTRALIA

ये भी पढ़े- ICC WC 2023 Point Table: पाक को परास्त कर टीम इंडिया ने नंबर-1 पर किया कब्जा, जानें अब पॉइंट टेबल में कैसी है टीमों की स्थिति?

टॉप-4 में बरकरार हैं, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान

वर्ल्ड कप की इस पॉइंट टेबल पर गौर करें तो तो शीर्ष 4 टीमों में टीम इंडिया 3 मैच में 3 जीत से 6 अंक लेकर +1.821 की नेट रनरेट के साथ पहले पायदान पर है, तो वहीं दूसरे स्थान पर  न्यूजीलैंड की नेट रनरेट +1.604 लेकर मौजूद है। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका सबसे अच्छी नेट रनरेट+2.360 के साथ तीसरे और पाकिस्तान की टीम 3 मैच में 2 जीत लेकर -0.137 की नेट रनरेट के साथ चौथे स्थान पर है।

इसके बाद बाकी टीमों के स्थान की बात करें तो 5वें पर अभी भी इंग्लैंड बनी हुई है, तो वहीं छठे स्थान पर अफगानिस्तान, 7वें पर बांग्लादेश की टीम मौजूद है। नीदरलैंड अब एक स्थान के नुकसान के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गई है। अब इन 10 टीमों में श्रीलंका और नीदरलैंड ही ऐसी टीमें हैं, जिनका जीत का कॉलम अभी भी खाली नजर आ रहा है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत330+1.8216
2.न्यूजीलैंड330+2.3606
3.दक्षिण अफ्रीका220+1.5004
4.पाकिस्तान321-0.1374
5.इंग्लैंड312-0.0842
6.अफगानिस्तान312-0.6522
7.बांग्लादेश312-0.6992
8.ऑस्ट्रेलिया312-0.7342
9.श्रीलंका303-1.5320
10.नीदरलैंड202-1.8000