ICC WC 2023
ICC WC 2023

ICC WC 2023: वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का मंच पूरी तरह से सज चुका है। यहां पर खेलने जा रही टीमें वॉर्म-अप मैचों में अपना दम दिखा रही है, जिसके बाद 5 अक्टूबर से मुख्य टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन के लिए सभी टीमों के बीच 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन एक और मैच जिसे लेकर फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं, वो है 8 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलियया के बीच होने वाला मैच है।

विराट या गिल नहीं रोहित से डर रही है ऑस्ट्रेलिया टीम

इस वर्ल्ड कप में दो सबसे बड़ी दावेदार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 अक्टूबर को चेन्नई में टक्कर होगी। इस मैच में दोनों ही टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने उतरेगी, जहां एक रोमांचक मैच की उम्मीद की जा रही है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए भारत के बल्लेबाजों में विराट कोहली, शुभमन गिल की खास चुनौती होगी, क्योंकि इन दिनों ये दोनों खिलाड़ी रन मशीन की तरह काम कर रहे हैं। लेकिन यहां कंगारू टीम विराट या गिल नहीं बल्कि किसी और खिलाड़ी से डर रही है।

ICC WC 2023
Rohit Sharma

ये भी पढ़े- IND vs AUS: तीसरे वनडे मैच का Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

मार्नस लाबुशेन ने हिटमैन को बताया सबसे बड़ा खतरा

जी हां…ऑस्ट्रेलिया की टीम के मन में भारत के कोहली और शुभमन नहीं बल्कि कप्तान रोहित शर्मा का खौफ साफ तौर पर नजर आ रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा ही हिटमैन रोहित शर्मा का बल्ला खूब बोलता है, जो अब तक वनडे क्रिकेट में 30 शतक और 52 अर्धशतकों की मदद से 10 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं। रोहित शर्मा की बल्लेबाजी हमेशा ही कंगारू टीम पर हावी रही है, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने भी रोहित शर्मा को उनकी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा करार दिया है।

रोहित शर्मा को रोकना होता है बहुत मुश्किल

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने एक इंटरव्यू के दौरान फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए कहा कि, रोहित शर्मा ऐसे खिलाड़ी हैं जो बिना जोखिम उठाए आसानी से रन बना लेते हैं। अगर एक बार वे लय में आ गए तो उन्हें रन बनाने से रोकना मुश्किल होगा। मैंने हाल ही में रोहित शर्मा से चलते हुए मैच में कहा कि मैं सबकुछ देखता हूं जो आप करते हो, मैं भी सीखना चाहता हूं, तुम लोग इन परिस्थितियों में बेस्ट हो।