Asian Games 2023
Indian Women Team

Asian Games 2023:  आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले इन दिनों चीन में एशियन गेम्स का रोमांच छाया हुआ है। 23 सितंबर से शुरू हुए एशियन गेम्स में एशियाई खिलाड़ी मेडल के लिए दो-दो हाथ कर रही है, इसी बीच क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने अपना एक मेडल पक्का कर दिया है। ह्वांग्झू में खेले जा रहे एशियाड खेलों के क्रिकेट इवेंट के महिला वर्ग में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश महिला टीम को आसानी से हराने के साथ ही फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

पहले सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश महिला टीम को 8 विकेट से हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए इस पहले सेमीफाइनल मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में वूमेंस टीम ने विरोधी टीम को बहुत ही आसानी के साथ 70 गेंद बाकी रहते 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच में बांग्लादेश महिला टीम पहले खेलते हुए पूजा वस्त्राकर की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे 17.1 ओवर में केवल 51 रन पर ढ़ेर हो गई, जिसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने 8.2 ओवर में 2 विकेट खोकर इस स्कोर को पार कर फाइनल में एन्ट्री कर ली है।

ये भी पढ़े-IND vs AUS: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का चलता है सिक्का, आंकड़े देख टीम इंडिया के फैंस हो जाएंगे चिंतित, जानें मोहाली में अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर

बांग्लादेश की पारी पूजा वस्त्राकर ने केवल 51 रन पर समेटी

इस मैच में बांग्लादेश महिला टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन भारत की स्टार गेंदबाज पूजा वस्त्राकर की धारदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी महिला टीम धराशायी हो गई। जहां पूजा की 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट की शानदार गेंदबाजी की बदौलत बांग्लादेश की पारी को 51 रन पर ही समेट दिया। बांग्लादेश के लिए केवल एक बल्लेबाज कप्तान निगार सुल्ताना दहाई का आंकड़ा पार कर सकी और सर्वाधिक 12 रन का योगदान दिया। वहीं 4 खिलाड़ी खाता तक नहीं खोल सकी।

भारतीय महिला टीम ने 2 विकेट खोकर किया लक्ष्य हासिल

बांग्लादेशी पारी को सस्ते में समेटने के बाद भारतीय महिला टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी। जहां कप्तान स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पारी की शुरुआत की, लेकिन स्मृति केवल 7 रन बनाकर आउट हो गई। भारत को 19 रन पर पहला झटका लगा, तो कुछ देर बाद 40 रन के टीम स्कोर पर शेफाली भी 17 रन के निजी स्कोर पर चलती बनी। लेकिन बचे रन को जेमिमा रोड्रिग्स और कनिका आहूजा ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। जेमिमा ने 20 रन की नाबाद पारी खेली, तो कनिका 1 रन बनाकर नॉटआउट रही। भारत ने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है, जिससे गोल्ड या सिल्वर मेडल पक्का कर दिया है।