Asia Cup 2023
Asia Cup 2023

Asia Cup 2023 All Team Predicted Squads:  क्रिकेट जगत में एशियाई क्रिकेट टीमों के बीच खेले जाने वाले सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप (Asia Cup 2023) का काउंट डाउन शुरु हो चुका है। अब एशिया कप के 16वें संस्करण के शुरू होने में एक महीनें से भी कम वक्त बचा हुआ है। पाकिस्तान (Pakistan) की मेजबानी में पाकिस्तान और श्रीलंका में हाईब्रिड मॉडल के तहत इस टूर्नामेंट का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत इस महीनें के आखिर में 30 अगस्त से होनी है। जिसकी खिताबी भिड़ंत 17 सितंबर को होगी।

एशिया कप में खेलने वाली सभी 6 टीमों का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड

एशिया कप के इस संस्करण में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें सबसे सफलतम टीम भारत के साथ ही पाकिस्तान और नेपाल ग्रुप-ए का हिस्सा हैं, तो वहीं ग्रुप-बी में डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका के साथ ही एशियाई क्रिकेट की सनसनी बन चुकी अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें मौजूद हैं। इन टीमों के बीच होने वाली इस जंग के लिए अब सभी टीमें तैयार खड़ी हैं, जिनका कुछ ही दिनों में एक-एक करके सभी टीमों का स्क्वॉड सामने आने वाला है। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको हम बताते हैं सभी 6 टीमों का प्रेडिक्टेड स्क्वॉड…

Asia Cup 2023 All Team Predicted Squads
Asia Cup 2023

ये भी पढ़े- ACC Emerging Asia Cup Final 2023: पाकिस्तान ने तोड़ा भारत का सपना, खिताबी जंग में टीम इंडिया को मिली करारी शिकस्त

भारत- रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल(विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन(विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेन्द्र चहल, कुलदीप यादव

पाकिस्तान- बाबर आजम(कप्तान), फखर ज़मान, इमाम उल हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद नवाज, हारिस राउफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, शान मसूद, उसामा मीर, मोहम्मद हारिस

बांग्लादेश- तमीम इकबाल(कप्तान),लिटन दास, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, तौहीद हृदय, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्किन अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, अफीफ हुसैन, मोहम्मद नईम

अफगानिस्तान- हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमरजई, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, शाहिदुल्लाह , जिया-उर-रहमान, वफादार मोमंद, मोहम्मद सलीम, सैयद शिरजाद

श्रीलंका- दासुन शनाका(कप्तान), दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरित असालंका, धनंजय डि सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुशमंथा चमीरा, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महेश थीक्षणा, मथीशा पथिराना और दुशान हेमंथा

नेपाल- रोहित पौडेल (कप्तान), आसिफ शेख, कुशल भुर्तेल, ज्ञानेंद्र मल्ल,  कुशल मल्ल, दीपेंद्र सिंह ऐरी, गुलशन झा, सोमपाल कामी, आरिफ शेख,करण केसी, संदीप लामिछाने, भीम शर्की, प्रतीश जीसी, ललित रंबीशी, अर्जुन सउद, और किशोर महतो