ACC Emerging Asia Cup 2023
India vs Pakistan

ACC Emerging Asia Cup 2023: श्रीलंका की सरजमीं पर होने वाले सीनियर वर्ग के एशिया कप से पहले लंका में ही इन दिनों इमर्जिंग एशिया कप 2023 का रोमांच पूरी तरह से छाया हुआ है। जहां बुधवार को भारत-ए बनाम पाकिस्तान-ए के बीच बड़ा मुकाबला खेला गया। कोलंबो में खेले गए इस मैच में भारत-ए ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान-ए को 8 विकेट से परास्त कर दिया। जिसमें युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन और राजवर्धन हंगरगेकर ने अपना जलवा दिखाया। इस जीत के साथ ही यश ढुल्ल की कप्तानी में टीम ने लगातार जीत का क्रम जारी रखा हुआ है।

भारत-ए ने पाकिस्तान-ए को दी 8 विकेट से करारी शिकस्त

इस मैच का इंतजार फैंस को बहुत ही बेसब्री से था, जहां कोलंबो के आरपीएस स्टेडियम में ये मैच खेला गया। यहां पर पाकिस्तान-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन ही बनाए। भारत-ए ने उन्हें इस स्कोर पर ढेर करने के बाद बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इस स्कोर को केवल 36.4 ओवर में 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया।

ACC Emerging Asia Cup 2023
SAI SUDARSHAN

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023: BCCI-PCB की मीटिंग में एशिया कप शेड्यूल की तस्वीर हुई साफ़, जानें भारत-पाक मैच को लेकर क्या हुआ फैसला

पाकिस्तान-ए की टीम 205 रन पर ही सिमटी

पाकिस्तान ए के कप्तान मोहम्मद हैरिस ने इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान-ए की तरफ से सैम अयूब और साहिबजादा फरहान ने पारी की शुरुआत की, लेकिन ओपनिंग पार्टनरशिप नहीं बन सकी और राजवर्धन हंगरगेकर ने 9 रन पर अयूब को खाता खोले बगैर चलता किया। इसके बाद इसी स्कोर पर इसी चौथे ओवर में हंगरगेकर ने अंतिम गेंद पर नंबर-3 के बल्लेबाज उमर युसुफ को भी निपटा दिया। 9 रन पर 2 विकेट खोने के बाद साहिबजादा और हसीबुल्लाह खान ने पारी को संभाला, लेकिन 13वें ओवर में 45 रन पर अच्छी लय में दिख रहे साहिबजादा को रियान पराग ने चलता किया। उन्होंने 35 रन की पारी खेली। इसके बाद पाकिस्तानी टीम को नियमित अंतराल में झटके लगते रहे और 95 रन तक आते-आते टीम ने 6 विकेट खो दिए।

इसके बाद कासिम अकरम और मुसबिर खान ने 53 रन की साझेदारी कर टीम को 150 रन के करीब पहुंचाया। 148 के योग पर मुसबिर 28 रन बनाकर निशांत सिंधु का शिकार बने। इसके बाद नंबर-9 के बल्लेबाज मेहरान मुमताज और कासिम खान ने टीम को 191 रन तक पहुंचाया, लेकिन इसके बाद आखिरी 3 विकेट 14 रन के अंदर आउट हो गए और पूरी टीम 47.6 ओवर में 205 रन पर ढेर हो गई। मुमताज ने नाबाद 25 रन बनाए तो कासिम ने सबसे ज्यादा 48 रन की पारी खेली। भारत के लिए राजवर्धन हंगरगेकर ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए 42 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं मानव सुथार ने 3 विकेट हासिल किए।

भारत-ए ने साई सुदर्शन के शतक के दम पर हासिल की शानदार जीत

भारत-ए की टीम पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 206 रन के जवाब में खेलने उतरी। टीम के लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। और जीत के लिए एक अच्छी नींव रखी। भारत को 58 रन के स्कोर पर अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा, जिन्होंने 20 रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर आए निकिन जोस ने साई का पूरा साथ दिया। दोनों ही बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने मनमाफिक अंदाज में रन कूटे। साई सुदर्शन एक तरफ पूरी तरह से समर्पित दिखे, तो जोस ने भी भरपूर साथ दिया। भारत को 157 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा।

जब निकिन 53 रन बनाकर आउट हुए। 99 रनों की साझेदारी टूटने के बाद कप्तान यश ढुल साई सुदर्शन का साथ देने आए। दोनों ही बल्लेबाजों ने बहुत ही आसानी के साथ 36.4 ओवर में टीम को 2 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया। जिसमें साई सुदर्शन ने 110 गेंद में 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की नाबाद पारी खेली।