SHUBHMAN GILL
SHUBHMAN GILL (Source_Twitter)

RECORDS: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज इन दिनों एक जबरदस्त रूप अख्तियार कर चुके हैं। हर मैच के साथ एक के बाद एक युवा स्टार खिलाड़ी अपनी धमाकेदार प्रदर्शन को पेश कर रहे हैं। जिसमें अब पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कमाल किया है। टीम इंडिया के भविष्य के इस सितारें ने लगातार दूसरे वनडे मैच में शतक जड़ दिया है। उन्होंने अपने इस शतकीय पारी के दौरान एक बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाज तो कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन यंग टैलेंट शुभमन गिल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने लगातार दूसरा वनडे शतक पूरा किया और भारत के लिए वनडे क्रिकेट में खास कीर्तिमान अपने नाम किया है।

शुभमन गिल बने भारत के लिए वनडे में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज

इस साल खेले जाने वाले आईसीसी वनडे विश्व कप में सलामी बल्लेबाज की योजना में शामिल शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन जारी है। एक के बाद एक बेहतरीन पारी खेलने वाले गिल ने इस मैच में केवल 87 गेंदों में शतक जड़ दिया और इस पारी में 106 रन के निजी स्कोर पर पहुंचने के साथ ही वो भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

विराट कोहली को पीछे छोड़ बने सबसे तेज एक हजारी भारतीय

23 वर्षीय इस स्टार बल्लेबाज ने अपने 19वें वनडे मैच में 19वीं पारी में 1 हजार के आंकड़े को छू लिया है। इसके साथ ही भारत के लिए सबसे तेज 1 हजार वनडे रन बनाने के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। किंग कोहली ने अपने 27वें वनडे मैच की 24वीं पारी में इस मुकाम पर पहुंचे थे। अब गिल वनडे में टीम इंडिया के फास्टेस्ट 4 डिजिट में पहुंचने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

फखर जमान के नाम है वनडे के सबसे तेज 1 हजार रन

वहीं उन्होंने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक की बराबरी की। इमाम ने भी 19वीं पारी में ही 1 हजार वनडे रन पूरे किए थे। ओवरऑल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही दूसरे सलामी बल्लेबाज फखर जमान के नाम है। उन्होंने केवल 18 पारियों में इस माइल स्टोन को हासिल किया था। शुभमन गिल अब इस मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा वहीं उन्होंने 5 फिफ्टी भी जड़ी हैं।