TATA IPL 2023
TATA IPL 2023

IPL 2024 :विश्व क्रिकेट में टी20 क्रिकेट फॉर्मेट के शुरू होने के बाद से ही लगभग तमाम क्रिकेटिंग नेशंस में टी20 लीग का आयोजन होता आ रहा है। पूरे विश्व भर के क्रिकेटर्स इन टी20 लीग में खेलते नजर आते हैं, लेकिन इंग्लैंड हो या ऑस्ट्रेलिया या फिर वेस्टइंडीज का टी20 लीग इनमें से सबसे बड़ा और चर्चित लीग बीसीसीआई के बैनर तले होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग है। आईपीएल आज हर किसी की जुबां पर छाया रहता है, जिसमें एक सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद से ही अगले सत्र का इंतजार होने लगता है। यही तो इस टी20 लीग की सबसे बड़ी खासियत है।

आईपीएल 2024 के ओपनिंग मैच से लेकर पूरा शेड्यूल, वेन्यू देखे सब कुछ

पिछले ही साल आईपीएल का 15वां सीजन गुजरा है, जिसमें रोमांच की पराकाष्ठा देखी गई। इसी रोमांच के बीच अब इस हाई प्रोफाइल लीग के 16वें सीजन की भी सुगबुगाहट आने लगी है, ऐसे में फैंस को करीब 3 महीनों के बाद शुरू होने जा रहे इस मेगा टी20 लीग के सीजन का इंतजार है, लेकिन इसी बीच फैंस में आईपीएल के 17वें सीजन को जानने को लेकर भी उत्सुकता में कोई कमी नहीं है। जिसमें फैंस की नजरें सबसे पहले इस सीजन के शेड्यूल को खंगालने पर भी रहेंगी।

तो आपको बता दें कि 2024 का आईपीएल 5 अप्रेल 2024 से 3 जून 2024 तक खेला जा सकता है। जिसमें आपको पता है कि 10 टीमें ही खेलती नजर आएंगी, जिनके बीच लीग स्टेज से लेकर फाइनल तक कुल 74 मैच खेले जाने की संभावना है। वहीं 5 अप्रेल 2024 को ओपनिंग मैच 16वें सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच होगा, वहीं खिताबी मुकाबला 3 जून को 2023 की चैंपियन टीम के होम ग्राउंड पर होना तय है।

IPL (Source_India TV)

बीसीसीआई आने वाले कुछ ही समय में आईपीएल 2023 का शेड्यूल जारी कर देगा। जिसके बाद से 2024 के शेड्यूल को लेकर भी चर्चाएं तेज हो जाएंगी। वैसे बीसीसीआई जब भी शेड्यूल जारी करें तब, लेकिन इस पूरे आर्टिकल में 2024 के सीजन को लेकर सबकुछ जानकारी देने जा रहे हैं, जिसमें आपके सामने पेश करते हैं टूर्नामेंट की टीमें, वेन्यू से लेकर ग्रुप्स, लाइव स्ट्रीमिंग के साथ ही संभावित शेड्यूल, टिकट खरीदने के प्लेटफ़ॉर्म से लेकर सबकुछ जो जानना चाहेंगे आप

आईपीएल 2024:  एट द ग्लांस

आईपीएल का 16वां सीजन इस साल खेला जाना है। जिसके बाद 2024 में इस टी20 लीग का 17वां सीजन होना है। इसे लेकर अभी तो काफी वक्त बचा हुआ है। फिर भी फैंस के मन में करीब 15 महीनों के बाद होने वाले टी20 लीग को लेकर भी जबरदस्त उत्सुकता मन में रहती है। तो चलिए 2024 में होने वाले संस्करण को लेकर एक नजर में टेबल के जरिए जानते हैं, ऊपर-ऊपर की सभी बातें….

आईपीएल 2023 शेड्यूल5 अप्रैल 2024 से  3 जून 2024 (अनुमानित)
आईपीएल 2023 शुरुआत5अप्रैल 2024 (अनुमानित)
मेजबानबीसीसीआई / आईपीएल गवर्निंग काउंसिल
मेजबान देश                     भारत
Administratorभारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड
फॉर्मेटटी20
उद्घाटन मैच5 अप्रैल 2024 (अनुमानित)
भाग लेने वाली टीमें10
कुल मैच74
2023 की चैंपियनतय होना बाकी
IPL Official URLhttps://www.iplt20.com/

17वें सीजन में हिस्सा लेने वाली टीमें

इंडियन प्रीमियर लीग में सालों से 8 टीमें खेलती आ रही थी, लेकिन बहुत ही लंबे इंतजार के बाद 15वें सीजन में टीमों की संख्या में इजाफा किया गया, जिसमें गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजॉयंट्स के रूप में 2 नई टीमें जुड़ी। जिनके बीच पूरे 2024 के टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाने की पूरी संभावना है। चलिए देखते हैं सारणी के रूप में सभी हिस्सा लेने वाली टीमें…

संख्याटीमें
1.चेन्नई सुपर किंग्स
2.मुंबई इंडियंस
3.सनराइजर्स हैदराबाद
4.राजस्थान रॉयल्स
5.पंजाब किंग्स
6.रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
7.दिल्ली कैपिटल्स
8.गुजरात टाइटंस
9.लखनऊ सुपरजॉयंट्स
10.कोलकाता नाइट राइडर्स

इस तरह से 2 ग्रुप में बांटी जा सकती हैं टीमें

आईपीएल में 2022 में 2 नई टीमें जुड़ने के साथ ही 10 टीमें हो चुकी हैं, जिसके बाद से फॉर्मेट में बदलाव करते हुए इसमें 5-5 टीमों के दो पूल बांट दिए गए। इसके बाद टीमों को उनके प्रदर्शन के आधार पर 2 ग्रुप्स में बांटा गया था। लेकिन आपको हम बताते हैं 2024 में कैसे हो सकते हैं दोनों ग्रुप

ग्रुप-A (अनुमानित)ग्रुप-B (अनुमानित)
चेन्नई सुपर किंग्समुंबई इंडियंस
कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
गुजरात टाइटंसराजस्थान रॉयल्स
पंजाब किंग्सलखनऊ सुपरजॉयंट्स
दिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

टूर्नामेंट का फॉर्मेट

आईपीएल के 14  सीजन तक एक अलग फॉर्मेट रखा गया था, जिसमें 8 टीमों के बीच डबल राउंड रॉबिन स्टेज के मैच खेले जाते थे। इसमें सभी टीमें बची 7 टीमों के साथ 2-2 मैच खेला करती थी। लेकिन जैसे ही 2022 में टीमों की संख्या 10 हुई हैं, फॉर्मेट में भी बदलाव हुआ है। जिसमें अब टीमों को 5-5 की टीम के साथ 2 ग्रुप में बांट दिया गया है। जिसमें सभी टीमें अपने ग्रुप की 4 टीमें के साथ 2-2 मैच डबल राउंड रॉबिन मैच खेलेगी, तो वहीं दूसरे ग्रुप की अपने सामने वाली टीम के साथ भी 2 मैच खेलेगी, वहीं बाकी बची 4 टीमों से 1-1 मैच खेलेगी।

इस तरह से लीग राउंड में 14-14 मैच खेलने के बाद सबसे ज्यादा अंक हासिल करने वाली 4 टीमें प्लेऑफ के लिए प्रवेश करेंगी। पॉइंट टेबल में नंबर 1 और नंबर 2 की टीमों के बीच क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला जाएगा। तो वहीं तीसरे और चौथे स्थान की टीम के बीच एलिमिनेटर मैच होगा। 1 व 2 स्थान की टीम में से जीतने वाली टीम फाइनल में प्रवेश कर लेगी, वहीं 3 व 4 की टीम में हारने वाली टीम बाहर हो जाएगी तो जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए क्वालिफायर मैच में हारने वाली टीम से खेलना होगा।

सीजन-17 के लिए अनुमानित वेन्यू

इंडियन प्रीमियर लीग के कुछ सीजन के अलावा ये भारत में ही आयोजित होता रहा है। आम चुनावों और कोरोना वायरस के चलते कुछ सीजन भले ही भारत से बाहर हुए हैं, लेकिन 17वें सीजन का आयोजन पूरी तरह से भारत में होना है। साथ ही कुछ साल पहले जैसे ही यहां सभी टीमों के होम ग्राउंड में मैच होंगे। तो चलिए एक नजर डालते हैं इस सीजन में खेलने वाली 10 टीमों के होम ग्राउंड को

वेन्यूहोम टीम
नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम(अहमदाबाद)गुजरात टाइटंस
सवाई मान सिंह स्टेडियम(जयपुर)राजस्थान रॉयल्स
चिन्नास्वामी स्टेडियम(बैंगलुरू)रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम(लखनऊ)लखनऊ सुपरजॉयंट्स
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम(मोहाली)पंजाब किंग्स
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम(हैदराबाद)सनराइजर्स हैदराबाद
अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम (दिल्ली)दिल्ली कैपिटल्स
ईडन गार्डन (कोलकाता)कोलकाता नाइट राइडर्स
पी चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई)चेन्नई सुपर किंग्स
वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम (मुंबई)मुंबई इंडियंस

सभी टीमों का फुल स्क्वॉड (संभावित)

आईपीएल के 16वें सीजन के लिए पिछले ही महीनें मिनी ऑक्शन हुआ। जिसके बाद सभी टीमें 2023 के इस सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुकी है। जिसमें सभी फ्रैंचाइजी ने अपनी टीम की मजबूती का ध्यान रखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया है। इसके बाद अब इस स्क्वॉड में से लगभग खिलाड़ी 2024 के सीजन में भी खेलते दिखेंगे। 2023 के सीजन का तो स्क्वॉड हर किसी के सामने है, तो चलिए एक के बाद एक सभी टीमों का 2024 का संभावित स्क्वॉड पर भी डाल देते हैं एक नजर

IPL TEAMS(Deccan Herald)

# दिल्ली कैपिटल्स (DC)

ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, कुलदीप यादव, पृथ्वी शॉ, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्खिया, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल, रिपल पटेल ,इशांत शर्मा, फिल सॉल्ट , मुकेश कुमार , मनीष पांडे , राइली रोसो

# मुंबई इंडियंस (MI)

रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराहटिम डेविड, तिलक वर्मा, शान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर, अर्जुन तेंदुलकर,  रमनदीप सिंह, अरशद खान, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन,  जेसन बेहरनडॉर्फ, कैमरन ग्रीन, झाय रिचर्ड्सन, पीयूष चावला, डुआन यानसेन , विष्णु विनोद , शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल

# कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

श्रेयस अय्यर(कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन,  नीतीश राणा, वेंकटेश अय्यर, उमेश यादव, टिम साउदी, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, लिटन दास, शाकीब अल हसन, एन जगदीशन, वैभव अरोड़ा,  सुयश शर्मा , डेविड वीसे, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह

# चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

महेन्द्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दूबेऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, राजवर्धन हंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महीश तीक्षणा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रशीद, निशांत सिंधु , काइल जैमीसन, अजय मंडल, भगत वर्मा

# राजस्थान रॉयल्स (RR)

संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, रविचन्द्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल,  ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदिप यादव, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डी फरेरा, कुणाल सिंह राठौर , एडम जम्पा , केएम आसिफ , मुरुगन अश्विन , आकाश वशिष्ठ , अब्दुल बासित , जो रूट

# सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

एडेन मार्करम, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमारमार्को यानसेन, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजल हक फारूकी, कार्तिक त्यागी, हैरी ब्रूक , हेनरिक क्लासेन ,आदिल राशिद , मयंक मार्कंडेय, मयंक अग्रवाल ,विवरांत शर्मा , समर्थ व्यास,  सनवीर सिंह , उपेंद्र यादव, मयंक डागर ,नीतीश रेड्डी , अनमोलप्रीत सिंह , अकील हुसैन

# पंजाब किंग्स (PBKS)

शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोनजॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर,  शाहरुख खानभानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, अथर्व ताएडे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, सैम करन,  सिकंदर रजा , हरप्रीत भाटिया , विद्वत कावेरप्पा , मोहित राठी , शिवम सिंह

# रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुडसुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, अनुज रावत, फिन एलन, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, रीज टोपली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, मनोज भांगड़े, राजन कुमार, अविनाथ सिंह, सोनू यादव

# लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG)

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, करण शर्मा, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन , जयदेव उनादकट , यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड,  डैनियल सैम्स , अमित मिश्रा , प्रेरक मांकड़ , स्वप्निल सिंह , नवीन उल हक, युद्धवीर सिंह चरक

# गुजरात टाइटंस (GT)

हार्दिक पंड्या (कप्तान), राशिद खान,  शुभमन गिल, डेविड मिलर, रिद्धीमान साहा, मैथ्यू वेड, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ , केएस भारत , शिवम मावी , उर्विल पटेल, जोश लिटिल , मोहित शर्मा

सभी 10 टीमों के कप्तान

आईपीएल के इस हाई प्रेशर लीग में एक से एक कप्तान ऐसे रहे हैं, जो खूब निखरे हैं, तो कुछ ऐसे कप्तान भी रहे हैं, जो बीच सीजन में ही दबाव झेल नहीं पाए और बिखर गए। क्योंकि इस लीग में कप्तानी करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। 2023 के सीजन के लिए लगभग सभी फ्रैंचाइजियों ने अपने-अपने कप्तान का नाम तय कर दिया है।

केवल अभी के लिए तो सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान घोषित होना बाकी है। वहीं 2024 के सीजन में कुछ टीमों के कप्तान बदले जा सकते हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के जाने के बाद नया कप्तान नजर आ सकता है। तो चलिए जो भी हो डालते हैं सभी टीमों के संभावित कप्तानों पर एक खास नजर।

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंसरोहित शर्मा
दिल्ली कैपिटल्सऋषभ पंत
कोलकाता नाइट राइडर्सश्रेयस अय्यर
चेन्नई सुपर किंग्सबेन स्टोक्स/ऋतुराज गायकवड़
राजस्थान रॉयल्ससंजू सैमसन
लखनऊ सुपरजॉयंट्सकेएल राहुल
सनराइजर्स हैदराबादजल्द होगा घोषित
पंजाब किंग्सशिखर धवन
गुजरात टाइटंसहार्दिक पंड्या
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरफाफ डू प्लेसिस

आईपीएल-16 की पॉइंट टेबल में टीमों की स्थिति

आईपीएल 2023 की शुरुआत अब से करीब 3 महीनों के बाद होनी है। माना जा रहा है कि 16वां सीजन मार्च के आखिर में या फिर अप्रेल के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। इसके बाद हर मैच के बाद पॉइंट टेबल में बदलाव होता जाएगा। ऐसे में जैसे-जैसे पॉइंट टेबल में टीमों के ऊपर-नीचे होने का सिलसिला चलता रहेगा, वैसे-वैसे ही आपको हम इससे अपडेट करते रहेंगे।

क्रं.सं.टीममैचजीतहारअंकनेट रनरेट
1गुजरात टाइटंस
2राजस्थान रॉयल्स
3    लखनऊ सुपरजॉयंट्स
4रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
5दिल्ली कैपिटल्स
6पंजाब किंग्स
7कोलकाता नाइट राइडर्स
8सनराइजर्स हैदराबाद
9चेन्नई सुपर किंग्स
10मुंबई इंडियंस

लाइव टेलिकास्ट

इंडियन प्रीमियर लीग आज के दौर में टी20 फॉर्मेट में सबसे लोकप्रिय लीग है, जिसका अपना ही एक खास क्रेज है। इसे भले ही करोड़ों दर्शक मैदान में पहुंचकर तो नहीं देख पाते हैं, लेकिन इसका मजा फैंस या तो टीवी पर लेते हैं, या फिर अपने मोबाइल पर लेते हैं। ऐसे में ये जानना भी जरूरी बन जाता है, कि इस 2024 के आईपीएल का लाइव टेलिकास्ट एंड बॉडकास्टिंग कहां पर होगा।

तो आपको बता दें कि पिछले कई सालों की तरह 17वें सीजन का भी मजा आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही ले सकते हैं। जिसका स्टार स्पोर्ट्स के कई चैनलों पर अलग-अलग भाषा में मैच का लाइव टेलिकास्ट होगा। क्योंकि पिछले ही साल ऑक्शन में इसके मीडिया राइट्स स्टार इंडिया ने खरीदें थे। वहीं आप अपने मोबाइल पर अब डिज्नी हॉटस्टार की जगह पर VOOT प्रीमियम पर मैच का मजा ले सकेंगे। क्योंकि इसके अधिकार को Viacom18 ने खरीदा है।

कहां से प्राप्त कर सकते हैं टिकट

जब आईपीएल को लेकर सभी जानकारी आपको मिल गई है, तो ये भी जानना आपका प्राथमिकता होगी कि आखिर स्टेडियम पर पहुंचकर मैच का मज़ा कैसे लिया जा सकता है, तो इसके लिए आईपीएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर टिकट खरीदने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा सभी टीमों की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी टिकट खरीदने का विकल्प रहेगा। जिसके माध्यम से जितना जल्दी हो सके आप टिकट खरीद सकते हैं अन्यथा ये टिकट जल्दी बिक जाया करते हैं।