IPL 2024: मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पंड्या को टीम में लेने के लिए इन दो बड़े स्टार खिलाड़ियों को बाहर करने की कर ली तैयारी!

Mumbai Indians

IPL 2024: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के तुरंत बाद ही क्रिकेट फैंस के सिर पर इंडियन प्रीमियर लीग का खुमार चढ़ता जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग में अगले साल 17वां एडिशन होने वाला है। जिसकी लिए इन दिनों जबरदस्त क्रेज नजर आ रहा है। आईपीएल की फ्रेंचाइजी ट्रांसफर विंडो के कारण खिलाड़ियों की अदला-बदली करने में लगी हुई हैं। जहां पिछले कुछ दिनों में कईं खिलाड़ियों के ट्रेडिंग की खबरें देखने को मिली है। इसी बीच आईपीएल की सबसे सफलतम टीमों में से एक मुंबई इंडियंस एक बड़ा दांव खेलने जा रही है।

हार्दिक को शामिल करने के लिए मुंबई को होगी बैलेंस की जरूरत

मुंबई इंडियंस की टीम इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में दिख रही है, जहां इस टीम ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पंड्या जैसे बड़े खिलाड़ी को ट्रेड करने का मन बना लिया है। गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच हार्दिक पंड्या को लेकर डील हो रही है। जहां मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि हार्दिक को गुजरात से लेने के लिए मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी 15 करोड़ रुपये चुकाने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अब इस हरफनमौला खिलाड़ी के टीम में आने के बाद वो कुछ खिलाड़ियों करो छोड़ना चाह रहे हैं।

ये भी पढ़े- IPL 2024:  RCB और SRH के बीच हुई इन दो खिलाड़ियों के ट्रेड की डील, जानें कौन हैं ये दो खिलाड़ी

मुंबई की फ्रेंचाइजी कैमरन ग्रीन और जोफ्रा आर्चर को रिलीज करने को तैयार- रिपोर्ट्स

अगर मुंबई इंडियंस की टीम यहां हार्दिक पंड्या पर बात को फाइनल कर लेती है, तो वो अपनी टीम में पिछले ही ऑक्शन में शामिल किए गए 2 बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो मुंबई इंडियंस ने अपने साथ पिछले सीजन जुड़े दो बड़े नाम ऑस्ट्रेलिया करे कैमरन ग्रीन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को रिलीज कर सकती है। मुंबई के लिए कुछ खिलाड़ियों को रिलीज करना भी जरूरी होगा, क्योंकि हार्दिक पंड्या को शामिल करने के लिए पर्स में पर्याप्त राशि होनी होगी। तभी बात बन पाएगी।

IPL 2024
Green-Archer

ग्रीन को 17.50 करोड़ व आर्चर को 8 करोड़ में किया था शामिल

आईपीएल के पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने कैमरन ग्रीन पर बड़ा दांव लगाया था। इस कंगारू ऑलराउंडर को टीम में लेने के लिए 17.50 करोड़ रुपये चुकाए गए थे। तो वहीं जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े थे। वैसे भी हार्दिक जैसे ऑलराउंडर के आने के बाद कैमरन ग्रीन की जरूरत टीम को शायद ही होगी। क्योंकि ग्रीन से भी बेहतर बैलेंस हार्दिक देने में सक्षम हैं। वहीं जोफ्रा की चोट से परेशानी को देखते हुए वो किसी और गेंदबाज पर दांव लगाने में ज्यादा समझदानी मानेंगे।

Exit mobile version