IPL 2024
IPL Trade

IPL 2024: भारत की सरजमीं पर हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद से ही आईपीएल की फ्रेंचाइजी पूरी तरह से सक्रिय दिखायी दे रही है। क्रिकेट जगत के इस सबसे चर्चित टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले साल होने वाले सीजन को लेकर अभी से जोरदार तैयारियां दिख रही हैं, जहां फ्रेंचाइजी की नजरें ट्रांसफर विंडो पर टिकी हुई है। ट्रेडिंग विंडो 26 नवंबर, रविवार को रात 12 बजे खत्म हो रहा है। इससे पहले फ्रेंचाइजी पूरी तरह से खिलाड़ियों की ट्रेडिंग में लगी हुई है।

RCB ने शाहबाज अहमद का SRH के साथ किया ट्रेड

ट्रेड खिलाड़ियों की सूची में अब दो और नए नाम जुड़ गए हैं। जिसमें आईपीएल की दो फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के बीच एक बड़ी ट्रेड डील हुई है। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने ऑलराउंडर खिलाड़ी शाहबाज अहमद को सनराइजर्स हैदराबाद से ट्रेड करते हुए ऑरेंज आर्मी के युवा ऑलराउंडर मयंक डागर को अपने पाले में कर दिया है। शनिवार की शाम को हुई इस डील के बाद ट्रेड खिलाड़ियों की सूची में इनका नाम भी जुड़ गया है।

IPL 2024
Mayank Dagar & Shahbaz Ahmad

ये भी पढ़े-IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का प्रेडिक्टेड Schedule, सभी टीमों का Squad ,कैप्टन, मैच, ग्रुप्स, वेन्यू, होम ग्राउंड, पॉइंट टेबल और वो सब-कुछ जो जानना चाहते हैं आप

SRH के मयंक डागर को RCB ने शाहबाज के स्थान पर अपने साथ किया शामिल

आईपीएल 2024 के लिए चल रही इस ट्रेडिंग विंडो प्रक्रिया में पिछले ही दिनों राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडीक्कल को लखनऊ सुपरजॉयंट्स के साथ आवेश खान के स्थान पर ट्रेड किया था। तो वहीं लखनऊ सुपरजॉयंट्स के तेज गेंदबाज रहे रोमारियो शेफर्ड को मुंबई ने ट्रेड कर लिया है। जिसके बाद अब आरसीबी ने अपने साथ पिछले कुछ सीजन से खेल रहे शाहबाज अहमद को सनराइजर्स को देकर उनके लिए खेलने वाले मयंक डागर को अपने साथ कर लिया है। ये दोनों ही खिलाड़ी एक जैसा योगदान देने में सक्षम हैं, जहां दोनों ही स्पिन गेंदबाज के साथ ही उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

शाहबाज और मयंक दोनों ही स्पिन गेंदबाजी के साथ उपयोगी बल्लेबाज

शाहबाज अहमद को आरसीबी ने पिछले 2 सीजन में काफी मौके दिए जिसमें उन्होंने मिला-जुला प्रदर्शन किया है। शाहबाज के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 4 सत्र में 39 मैच खेले हैं, जिसमें बल्ले से 321 रन बनाने के साथ ही 14 विकेट झटके हैं। वहीं मयंक डागर की बात करें तो उन्हें 2023 के सीजन में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 1.80 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा था, लेकिन इस युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी को केवल 3 मैच खेलने का ही मौका दिया, जहां उन्होंने बल्ले से तो मौका नहीं हासिल किया, तो वहीं गेंदबाजी में 1 विकेट ले सके।