Virat Kohli Fan: विराट कोहली… एक नाम नहीं बल्कि एक इमोशन है… किंग कोहली ने आज फैंस के मन में जो जगह बना ली है, वो अपने आप में एक खास मुकाम पर जा पहुंची है। इस दिग्गज खिलाड़ी ने अपने 15 साल से ज्यादा के करियर में बहुत ही जबरदस्त कामयाबी हासिल की है और टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर साबित हुए हैं। इनकी दीवानगी का आलम ये है कि इनके एक दीदार को पाने के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने को तैयार हैं। जिसके कईं उदाहरण देखने को मिलते हैं।
विराट से मिलने बेताब फैन ने तोड़ दी सुरक्षा दीवार
विराट कोहली की चाहत का नजारा एक बार फिर तब देखने को मिला, जब वो टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में करीब 14 महीनों के बाद खेलने उतरे। यहां उनकी वापसी की चर्चा जोरों पर थी, जहां हर कोई उन्हें देखने के लिए इतना आतुर था कि पूरा इंदौर का होल्कर स्टेडियम खचाखच भर गया। इंदौर में भारत और अफगानिस्तान का मैच देखने पहुंचें फैंस में एक फैन ने तो सारी हदें ही पार कर डाली और अपने चहेते खिलाड़ी को मिलने के लिए सुरक्षा की सारी दीवार तोड़ दी।
स्टेडियम की जाली फांदकर मैदान में पहुंचा, कोहली के छुए पैर, लगाया गले
इंदौर की जमीं पर रविवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। यहां पर टीम इंडिया टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने उतरी। जब टीम इंडिया का ये लीजेंड खिलाड़ी बाउन्ड्री पर फील्डिंग कर रहा था तभी मैदान के दूसरी ओर से तेजी से भागता हुआ एक फैन उनकी तरफ बढ़ता चला गया, देखते ही देखते अचानक ही ये फैन कोहली के करीब पहुंचा और उनके पैरों में गिर गया, पैर छूते ही वो कोहली के गले जा लगा। विराट ने भी अचानक से पहुंचे इस फैन को निराश नहीं किया और उन्हें गले लगाया, तभी स्टेडियम में मौजूद सुरक्षाकर्मी पहुंचे और इस फैन को पकड़ लिया। जिसके बाद इसे स्टेडियम से ही बाहर कर दिया।
देखे वीडियो
भारत ने इंदौर टी20 को भी 6 विकेट से किया अपने नाम
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए इस दूसरे टी20 मैच की बात करें तो यहां भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन जारी रहा, जिन्होंने यहां अफगान टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित 20 ओवर में ऑलआउट होते हुए 172 रन का स्कोर खड़ा किया। लेकिन भारत के लिए यशस्वी जायसवाल के 34 गेंद में 68 रनों की तूफानी पारी के साथ ही शिवम दुबे की लगातार दूसरी फिफ्टी 32 गेंद में नाबाद 63 रनों की मदद से 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल करते हुए शानदार जीत हासिल की।