IND VS WI
IND VS WI

WTC FINAL 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच रविवार को संपन्न हो गया है। इस ग्रैंड फिनाले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को शर्मसार होना पड़ा है, जहां कंगारू टीम ने उन्हें 209 रनों के भारी अंतर से शिकस्त देकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के खिताब को अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड की सरजमीं पर खेले गए इस खिताबी जंग में भारतीय टीम का लचर प्रदर्शन देखने को मिला, जिसके बाद खासकर बल्लेबाजों पर पूर्व क्रिकेटर्स जमकर गुस्सा हैं।

भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर हुए खफा

भारत की इस हार पर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की रणनीति से लेकर खराब बल्लेबाजी और खेलने के तरीके से हर किसी बात पर सवाल खड़े हो रहे हैं। खासकर इस मैच में बल्लेबाजी को लेकर खूब आलोचना हो रही है। इसी बीच भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी बल्लेबाजों को आड़े हाथों लिया है, जो विराट कोहली पर कुछ ज्यादा ही भड़के हुए नजर आ रहे हैं।

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

ये भी पढ़े- WTC FINAL 2023: शुभमन गिल के विवादास्पद कैच को लेकर कैमरन ग्रीन का आया बयान, ग्रीन ने कहा मुझे लगा…

बल्लेबाजी पर उठाए सवाल

लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर विराट कोहली के इस मैच की दूसरी पारी में शॉट सेलेक्शन को लेकर काफी ज्यादा खफा है, जिन्होंने कोहली के शॉट चयन की जमकर आलोचना की। सुनील गावस्कर ने पहले तो टीम इंडिया की लचर बल्लेबाजी को लेकर कहा कि, “बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही। आखिरी दिन तो बिल्कुल शर्मनाक प्रदर्शन था, खासकर शॉट्स का चयन, चेतेश्वर पुजारा ने कल बेहद खराब शॉट खेले जबकि उससे इसकी उम्मीद नहीं की जा सकती। शायद कोई उसके दिमाग में घुसकर स्ट्राइक रेट, स्ट्राइक रेट चिल्ला रहा होगा। एक सत्र भी आप नहीं खेल सके, एक सत्र में सात विकेट।”

विराट कोहली पर तो खूब बरसे लिटिल मास्टर

इसके बाद आगे गावस्कर ने विराट कोहली पर ज्यादा ही बिफरे नजर आए। उन्होंने कहा कि, “यह बहुत ही औसत शॉट थाआफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद वह तब तक छोड़ रहा था, शायद उसे लगा कि अर्धशतक पूरा करने के लिये एक रन चाहिये, जब आप किसी उपलब्धि के करीब होते हैं तो ऐसा होता है। जडेजा के साथ भी हुआउसने ऐसी गेंद खेली जो उसे नहीं खेलनी चाहिये थीरहाणे के साथ भी ऐसा हुआ, अचानक सभी को ऐसे शॉट खेलने की क्या जरूरत थी क्योंकि उन्हें निजी उपलब्धि के बारे में पता था। “

यह खराब शॉट था, कोहली से इसके बारे में पूछा जाना चाहिये, वह इतना बोलता रहता है कि मैच जीतने के लिये लंबी पारी की जरूरत होती है। आप कैसे लंबी पारी खेलेगा जब आफ स्टम्प से इतनी बाहर जाती गेंद खेलोगे।”