WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

WTC FINAL 2023:  इंग्लैंड की सरजमीं पर ऐतिहासिक मैदान द ओवल में रविवार को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच संपन्न हुआ। इस खिताबी जंग में ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम को 209 रनों से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को अपने नाम कर दिया है। वहीं टीम इंडिया का आईसीसी खिताब ना जीतने का 10 साल से चला आ रहा सूखा अब भी कायम है।

शुभमन गिल पर नाराजगी जताने पर आईसीसी ने लिया एक्शन

इस टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों में जबरदस्त प्रदर्शन के दम पर हासिल कर लिया है। वहीं टीम इंडिया ने अपने तीनों ही विभाग में बुरी तरह से निराश किया। एक तरफ तो भारतीय क्रिकेट टीम हार से निराश है और उसी निराशा के बीच टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर आईसीसी ने एक बड़ा एक्शन लेते हुए जुर्माना लगाया है।

WTC FINAL 2023
WTC FINAL 2023

मैच फीस का लगा 15 फिसदी जुर्माना

इस मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दूसरी पारी के दौरान अपने विवादास्पद कैच को लेकर नाराजगी जतायी थी, मैच के चौथे दिन गिल को गली कॉर्डन में कैमरन ग्रीन के द्वारा एक लो कैच पर थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया था, बल्कि रिप्ले में ऐसा नजर आ रहा था कि गेंद जमीन को छू गई है। ऐसे में गिल अपने आप को आउट देने से काफी नाराज हुए और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम और ट्वीटर पर सार्वजनिक रूप से अंपायर्स के फैसले को लेकर नाराजगी जतायी।

इसे देखने हुए आईसीसी एक्शन में आयी और शुभमन गिल के द्वारा इस फैसले को लेकर नाराजगी जताने को लेकर मैच फिस का कुल 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। उन्हें आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के तहत आर्टिकल की धारा 2.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो इंटरनेशनल मैच के दौरान किसी घटना की सार्वजनिक निंदा या अनुचित बयान से संबंधित है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया पर भी लगा धीमी ओवर रेट का जुर्माना

शुभमन गिल को यहां दोहरा नुकसान हुआ है, क्योंकि इस मैच में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया पर भी धीमी ओवर रेट का जुर्माना लगाया गया है। इस मैच में भारतीय टीम निर्धारित समय से 5 ओवर पीछे रह गई जिससे भारतीय टीम पर 100 फिसदी जुर्माना लगाया गया है, ऐसे में गिल पर 15 प्रतिशत और टीम के 100 फिसदी सहित कुल 115 प्रतिशत मैच फिर का फटका लगा है। तो ऑस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित ओवर रेट से 4 ओवर पीछे रहने के कारण 80 प्रतिशत जुर्माने का भुगतान करेगी।