Virat Kohli
Virat Kohli

Virat Kohli: विश्व क्रिकेट में पिछले करीब एक दशक से सबसे बड़ी रन मशीन के रूप में शुमार रहे विराट कोहली का दुनिया के हर एक कोने में बोलबाला रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज ने हर एक क्रिकेटिंग नेशन के खिलाफ अपने घर में या विरोधी टीम के घर में रनों का अंबार लगाया है। वो चाहे ऑस्ट्रेलिया जैसी उछाल भरी पिच हो या इंग्लैंड की स्विंग पिच या फिर इंडिया की स्पिन फ्रैंडली पिच, हर जगह कोहली का कमाल देखने को मिला है।

विराट को टेस्ट में वेस्टइंडीज सरजमीं नहीं आ सकी है रास

विराट कोहली ने वैसे तो तीनों ही फॉर्मेट में धमाकेदार अंदाज में रन बनाए हैं, जिसमें टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े भी शानदार रहे हैं, जहां इस लीजेंड बल्लेबाज ने खूब रन बनाए हैं, लेकिन वेस्टइंडीज की सरजमीं पर विराट कोहली के आंकड़े इतने अच्छे नहीं रहे हैं। भारत के इस पूर्व कप्तान का बल्ला वेस्टइंडीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है। जिन्हें यहां संघर्ष करते हुए देखा गया है।

Virat Kohli
Virat Kohli

ये भी पढ़े- IND VS WI: पहले टेस्ट मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर होंगी खास नजरें

वेस्टइंडीज में कोहली का टेस्ट रिकॉर्ड नहीं है कुछ खास

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वो 12 जुलाई से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रहे हैं, लेकिन फैंस को विराट कोहली के कैरेबियाई सरजमीं पर आंकड़ों ने चिंता में डाल दिया है। यहां पर कोहली पिछले मैचों में टेस्ट में इतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, ऐसे में प्रशंसकों अभी से ही कोहली के स्टेट्स यहां पर अच्छे नहीं होने से परेशान दिखने लगे हैं।

विंडीज में 9 टेस्ट की 13 पारियों में बना सके हैं केवल 463 रन

जी हां… रनों के शहंशाह विराट कोहली के वेस्टइंडीज में काफी खराब आंकड़े रहे हैं,, जब उनके विंडीज में खेले मैचों की बात करें तो वो यहां पर अब तक कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 13 पारियों में 35.61 की औसत से 1 शतक की मदद से 463 रन हैं, इसमें से भी एक पारी में जिसमें उन्होंने शतक लगाया, वो 200 रन की पारी थी, यानी बाकी की 12 पारियों में वो केवल 263 रन ही बना सके हैं। विराट भारत की तरफ से वेस्टइंडीज में टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 10वें नंबर पर है।