U19 World Cup
U19 World Cup Indian Winner Captain

U19 World Cup 2024: आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप का रोमांच इन दिनों अपने पूरे शबाब पर नजर आ रहा है। दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे इस यूथ वर्ल्ड कप में टीमें बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रही है, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने एक बार फिर से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत की जूनियर टीम का जलवा अपने बेस्ट पर नजर आ रहा है, जहां उदय सहारन की कप्तानी में टीम ने कमाल का खेल दिखाते हुए टॉप-4 में एन्ट्री कर ली है, जिनका सेमीफाइनल में सामना अब दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है।

यूथ वर्ल्ड कप में टीम इंडिया कब-कब किसके नेतृत्व में बनी है चैंपियन

अंडर-19 क्रिकेट इतिहास में भारतीय यूथ टीम सबसे कामयाब रही है। जिन्होंने 2022 के खिताब को तो अपने नाम किया ही था, उससे पहले भी इस इवेंट में 4 टूर्नामेंट जीत चुकी है। भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम उसी कमाल को दोहराने एक बार फिर से उतरेगी। 5 बार यूथ वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम इंडिया छठी बार खिताब पर नजरें बनाए हुए हैं। साल 1988 से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में चलिए जानते हैं भारतीय अंडर-19 टीम ने कब-कब किसकी कप्तानी में जीते हैं खिताब

ये भी पढ़े-Team India: भारतीय फैंस के लिए एक खुशी, एक गम, जानें क्या है KL Rahul और Ravindra Jadeja की चोट पर लेटेस्ट अपडेट

मोहम्मद कैफ (2000)

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में सबसे बेहतरीन फील्डरों में से एक रहे पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की कप्तानी में भारत ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। उत्तर प्रदेश के इस खिलाड़ी ने अपने नेतृत्व में साल 2000 में कमाल का प्रदर्शन करवाकर चैंपियन बने थे। उन्होंने फाइनल मैच में श्रीलंका को मात देकर पहली बार आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप को जीतने में कामयाबी हासिल की थी।

U19 World Cup 2024
Mohammad Kaif U19

विराट कोहली (2008)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज और आधुनिक क्रिकेट की सबसे बड़ी रन मशीन विराट कोहली ने भी भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का चैंपियन बनाया है। किंग कोहली आज के दौर के सबसे बड़े बल्लेबाज हैं, ये जब नौजवान थे, जब साल 2008 में भारत को उन्होंने अपनी कप्तानी में अंडर-19 का खिताब दिलाया था। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने उस वक्त फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका की अंडर19 टीम को मात दी थी। भारत के लिए यूथ वर्ल्ड कप के इतिहास में ये दूसरी खिताबी जीत रही।

U19 World Cup 2024
Virat Kohli U19

उन्मुक्त चंद (2012)

हम पंछी उन्मुक्त गगन… इस कविता की पंक्ति जब सामने आती है, तो भारत के प्रतिभावन क्रिकेटर रहे उन्मुक्त चंद की याद आ जाती है। ये वो खिलाड़ी है, जिसने अंडर-19 वर्ल्ड कप के इतिहास के फाइनल मैच में भारत के लिए शतक लगाने वाला कप्तान रहा है। उन्मुक्त ने साल 2012 में भारत की यूथ ब्रिगेड को अपनी कप्तानी में शानदार खेल दिखाते हुए चैंपियन बनवाया था। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खुद कप्तान उन्मुक्त ने शतक लगाकर टीम की जीत तय की थी। लेकिन वो फिलहाल भारत छोड़कर अमेरिका में जा बसे हैं और वहां की क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

U19 World Cup 2024
Unmukt Chand U19

पृथ्वी शॉ (2018)

भारतीय क्रिकेट टीम से पिछले कुछ सालों से अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान पृथ्वी शॉ बाहर हैं। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में एन्ट्री कर चुके थे, लेकिन फिर खराब फॉर्म ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया, लेकिन पृथ्वी शॉ का नाम भी उन कप्तानों में शुमार है, जिन्होंने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाया। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने साल 2018 में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया था। उस वक्त जूनियर टीम इंडिया ने फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी।

U19 World Cup 2024
Prithvi Shaw U19

यश ढुल्ल (2022)

भारत इस अंडर-19 वर्ल्ड कप में डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरी है। क्योंकि इससे पहले 2022 में हुए इस इवेंट को टीम इंडिया के जूनियर सितारों ने अपने नाम किया था। भारत ने दिल्ली के यश ढुल्ल की कप्तानी में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में क्रिकेट की जन्मदाता इंग्लैंड की युवा ब्रिगेड को मात देकर 5वीं बार भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप का ताज दिलाया और इसी के साथ वो भी भारत के वर्ल्ड कप विजेता की सूची में शामिल हो गए।

U19 World Cup 2024
Yash Dhull