IND vs AUS
IND vs AUS

Team India Squad for WC 2023: इन दिनों एशिया कप का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है, लेकिन इसी बीच फैंस की नजरें भारतीय क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप स्क्वॉड के चयन पर टिकी हैं। भारत की सरजमीं पर होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी के चयन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार है। जिसमें अंतिम 15 नाम क्या होंगे?, इस तस्वीर को साफ होते देखना चाहते हैं। इसी बीच वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा होने को लेकर बहुत बड़ी खबर मिल रही है।

5 सितंबर को होगा टीम इंडिया के वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान

एशिया कप के बीच में ही भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर लिया जाएगा। एक मीडिया रिपोर्ट और बीसीसीआई के सूत्रों की माने तो 5 सितंबर, मंगलवार को भारतीय टीम के 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वॉड की घोषणा होने जा रही है। जिसमें एशिया कप के दौरान टीम के साथ मौजूद 3 खिलाड़ियों की वर्ल्ड कप से छुट्टी होना तय माना जा रहा है, जिसमें युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा, तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और रिजर्व विकेटकीपर रखे गए संजू सैमसन भी जगह से हाथ धो बैठेंगे।

Team India
TEAM INDIA

ये भी पढ़े-ICC WC Team India: इस दिन हो सकता है टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, कुछ ऐसा हो सकता है संभावित स्क्वॉड

केएल राहुल होंगे पूरी तरह फिट, संजू, प्रसिद्ध और तिलक की होगी छुट्टी

रिपोर्ट की माने तो मंगलवार को होने वाले टीम चयन में केएल राहुल का चुना जाना भी तय है। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप के स्क्वॉड में टीम के साथ चुने गए थे, लेकिन उनकी फिटनेस में सुधार ना देखते हुए पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ पहले दो मैचों से बाहर रखा गया और वो भारत में ही मौजूद हैं। अब बताया जा रहा है कि सोमवार यानी 4 सितंबर को उनके फिटनेस को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आने वाले हैं, जिसमें उनका पूरी तरह से फिट होना भी तय माना जा रहा है। जिसके बाद उन्हें एशिया कप के लिए श्रीलंका भेज दिया जाएगा। ऐसे में राहुल को इस वर्ल्ड कप में भी जगह मिलने जा रही है।

केएल राहुल को जल्द ही भेजा जाएगा श्रीलंका

केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए तो पूरी तरह से फिट हैं, लेकिन उनकी विकेटकीपिंग को लेकर थोड़ा संस्पेंस बना हुआ है। यहां इस संस्पेंस से भी सोमवार को पर्दा हटने वाला है, क्योंकि बताया जा रहा है कि राहुल अब विकेटकीपिंग भी करने लगे हैं और इसी वजह से उनका टीम में चुना जाना तय है, तो वहीं उनके चुने जाते ही संजू सैमसन को बाहर होना पड़ेगा। सूत्रों के हवाले से कहा गया कि,

ये भी पढ़े- IND VS PAK: शाहीन को लेकर सच हुई एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी, जानें क्यों हो रहा है उनका ट्वीट वायरल

“चयन समिति ने राहुल की फिटनेस पर भी चर्चा की और मेडिकल टीम द्वारा हरी झंडी दिए जाने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। राहुल नेट्स पर गेंदबाजी कर रहे हैं और बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में कई घंटों तक बल्लेबाजी की है। यह भी पता चला है कि उन्हें एशिया कप में भारतीय टीम में शामिल होने के लिए श्रीलंका भेजा जाएगा।

वर्ल्ड कप के लिए संभावित 15 सदस्यीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या(उपकप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी