Team India Schedule
Team India

Team India Schedule: क्रिकेट के सबसे बड़े डाई हार्ट फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। भारत में क्रिकेट का क्रेज ही कुछ ऐसा है जो किसी से छुपा नहीं है। यहां के क्रिकेट फैंस हर पल सिर्फ और सिर्फ अपनी टीम इंडिया के मैचों की इंतजार करते रहते हैं। हर पल क्रिकेट को देखना और इसी में डूब जाने वाले फैंस के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है, जिसमें टीम इंडिया का अगले 5 साल को होम शेड्यूल सामने आ गया है।

भारतीय टीम 2028 तक घरेलू मैदान में खेलेगी कुल 88 मैच

इस घरेलू शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया अगले 5 साल यानी 2028 तक 88 मैच खेलने वाली है। भारतीय क्रिकेट टीम इस दौरान घरेलू मैदान पर 25 टेस्ट मैच, 27 वनडे और 36 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। इसमें सबसे खास बात ये है कि करीब आधे यानी 39 मैच क्रिकेट जगत की 2 सबसे बेहतरीन टीमों में से एक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी।

Team India Schedule
Team India Schedule

ये भी पढ़े- IND vs WI 1ST T20:भारतीय टीम की हार से निराश कप्तान हार्दिक पंड्या इन दो युवा खिलाड़ियों के बने प्रशंसक, कह दी बड़ी बात

क्रिक बज की रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया का ब्रॉडकास्टिंग साइकिल जारी हुआ है। इसी में भारत के आगामी 5 वर्षों के मैचों का घरेलू शेड्यूल सामने आया है। जिसकी शुरुआत अगले महीनें ऑस्ट्रेलिया से होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज से मानी जा रही है। इसके बाद भारतीय टीम में वर्ल्ड क्रिकेट की कईं टीमें दौरा करने वाली हैं, और सभी टीमों से टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर कुल 88 मैच 2028 तक खेलने हैं।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से भारत को खेलने हैं कुल 39 मैच

रिपोर्ट के अनुसार हम यहां पर एक-एक टीम का शेड्यूल दिखाते हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया से इसी साल सितंबर में 3 मैचों वनडे सीरीज के बाद नवंबर में वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद कंगारू टीम से 2027 में जनवरी से मार्च के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। उसी साल नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने पहुंचेगी। यानी कुल 18 मैच ऑस्ट्रेलिया से होने हैं।

इसके अलावा इंग्लैंड से घरेलू सरजमीं पर होने वाले मैचों की बात करें तो अगले साल जनवरी-फरवरी 2024 में 5 टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 2025 में जनवरी-फरवरी में इंग्लिश टीम भारत में 5 मैचों की टी20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने फिर आएगी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम 2028 की शुरुआत में 5 टेस्ट मैच खेलेगी।

दक्षिण अफ्रीका से 2025 और न्यूजीलैंड से 2024 और 2026 में होंगे मुकाबले

इसके बाद हम बाकी टीमों की बात करें तो इसमें न्यूजीलैंड की टीम 2024 और 2026 में भारत में 3 टेस्ट और 8 लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में हिस्सा लेगी। तो वहीं 2025 में दक्षिण अफ्रीका की टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलने भारत आएगी।

अफगानिस्तान और श्रीलंका से 2026 में होंगे मैच

इस साल सबसे पहले तो अफगानिस्तान की टीम दौरा करेगी। जिन्हें जून में भारत के दौरे पर 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद श्रीलंका की टीम से दिसंबर में सीरीज होनी है। लंका की टीम भारत में टेस्ट सीरीज नहीं खेलेगी, लेकिन 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज जरूर खेलेगी।