R Ashwin
R Ashwin

R Ashwin: क्रिकेट के मैदान में कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स होते हैं, जो सालों में एक बार बनते देखा जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से एक रिकॉर्ड्स को बनते देखा गया है। कईं हैरअंगेज रिकॉर्ड्स भी बने हैं, लेकिन इन सबके बीच कुछ ऐसे कीर्तिमान बन जाते हैं, जो इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए अपनी छाप छोड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही रिकॉर्ड भारत के लीजेंड स्पिन गेंदबाद रविचन्द्रन अश्विन ने हासिल किया है, जो उनके पहले आज तक क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में कोई नहीं कर सका।

आर अश्विन ने क्रिकेट इतिहास में बना डाला अनोखा रिकॉर्ड

जी हां… टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला है, जो उनके पहले आज तक किसी भी गेंदबाज को सौभाग्य नहीं मिल सका। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में आर अश्विन ने एक बहुत ही खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा दिया है, जो उनसे पहले आज तक क्रिकेट इतिहास में कोई भी गेंदबाज नहीं कर सका है।

R Ashwin
R Ashwin

ये भी पढ़े- Asia Cup 2023: BCCI-PCB की मीटिंग में एशिया कप शेड्यूल की तस्वीर हुई साफ़, जानें भारत-पाक मैच को लेकर क्या हुआ फैसला

पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले अश्विन बने इकलौते गेंदबाज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इस मैच के पहले दिन पहला विकेट लेने के साथ ही अपने नाम स्पेशल कीर्तिमान दर्ज करवाया। उन्होंने इस मैच में वेस्टइंडीज के युवा सलामी बल्लेबाज तेगनारायण चन्द्रपाल को क्लीन बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही वो क्रिकेट इतिहास में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले आर अश्विन ने 2011 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही तेगनारायण चन्द्रपाल के पिता और वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज रहे शिवनारायण चन्द्रपाल को आउट किया था। अब वो ना केवल टेस्ट क्रिकेट बल्कि ओवरऑल क्रिकेट इतिहास में एक पिता और इसके बाद उसके पुत्र को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

अश्विन ने विंडीज पारी को किया तहस-नहस

आपको बता दें कि आर अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले ही दिन शानदार गेंदबाजी करते हुए 60 रन देकर 5 विकेट झटके और उन्होंने विंडीज पारी को 150 रन पर निपटाने में खास भूमिका अदा की। अश्विन ने इस पारी में 5 विकेट लेकर अपने टेस्ट करियर में 33वीं बार विकेट का पंजा खोला है।