Most Run in ODI
Team India Best

Most Run in ODI: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप ईयर यानी साल 2023 का साल हमसे अलविदा कहने वाला है। एक और साल खत्म होने को है। इस साल दुनियाभर में कईं हलचल के बीच क्रिकेट के फील्ड पर भी ये साल काफी उतार-चढ़ाव वाला साबित हुआ। क्रिकेट गलियारों में इस साल खूब कीर्तिमान बनते और टूटते देखे गए। ये क्रिकेट के मैदान में खूब सुर्खियों में रहा, जहां बल्लेबाजों से लेकर गेंदबाजों का जबरदस्त जलवा देखा गया। इसी जलवे के बीच वनडे फॉर्मेट में कईं बल्लेबाजों ने रनों का पहाड़ खड़ा किया है।

2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज

साल 2023 अब खत्म होने में कुछ ही दिन दूर है। इस साल वनडे फॉर्मेट में बल्लेबाजों ने धूम मचा कर रखी, जिसका एक बड़ा नजारा आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी देखा गया था। वर्ल्ड कप के अलावा भी इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों ने रनों के मामले में एक-दूसरे को टक्कर देते दिखे। अब इस साल वनडे पर ब्रेक लग गया है,जिसके बाद आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं, 2023 के वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में इस साल लगाया रनों का पहाड़….

ये भी पढ़े- IPL 2024 All Team Squad: मिनी ऑक्शन के खत्म होने के बाद सभी टीमें हैं तैयार, देखे सभी टीमों का स्क्वॉड

#5.पाथुम निसंका (श्रीलंका)

श्रीलंका के युवा स्टार बल्लेबाज पाथुम निसंका अब धीरे-धीरे अपनी टीम के लिए एक उपयोगी और मुख्य बल्लेबाज बनते जा रहे हैं। इस सलामी बल्लेबाज ने समय के साथ ही काफी ज्यादा सुधार किया है। पाथुम निसंका के लिए साल 2023 बहुत ही शानदार गुजरा है। उन्होंने इस साल खूब रन कूटे और रनों का अंबार लगाया। निसंका की बात करें तो 2023 में वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 29 मैच खेले, जिसमें 29 पारियों में 44.20 की औसत से निसंका ने 1151 रन बनाए। इस दौरान लंकाई बल्लेबाज ने 2 शतक के साथ 9 अर्धशतक लगाए।

Most Run in ODI
Pathum Nisanka

#4. डैरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)

न्यूजीलैंड के धाकड़ बल्लेबाज डैरिल मिचेल का नाम हम पिछले कुछ सालों से लगातार सुनते आ रहे हैं। लेकिन इस बल्लेबाज में वो बात नजर नहीं आ रही थी, जो उन्हें ऊपर उठा सके। इस साल डैरिल मिचेल ने अपने वास्तविक रूप को दिखाया है। इस कीवी बल्लेबाज के लिए 2023 का साल तो मानों किसी सपने से कम नहीं रहा है। एक तरफ तो उन्होंने इस साल वनडे में खूब रन बनाए, तो वहीं उन्हें इसके रिवार्ड के रूप में आईपीएल का बड़ा कॉन्ट्रेक्ट हाथ लगा। मिचेल ने इस साल 26 वनडे मैच की 25 पारियों में 52.34 की शानदार औसत से 1204 रन बनाए। जिसमें वो 5 शतक व 3 अर्धशतक लगाने में सफल रहे।

Most Run in ODI
Daryl Mitchell

#3. रोहित शर्मा (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा का जलवा इस साल खूब दिखा। ना केवल कप्तानी बल्कि बल्लेबाज के रूप में भी हिटमैन पूरी तरह से हिट साबित हुए। रोहित शर्मा ने भारतीय टीम को लगभग हर एक मैच में जबरदस्त शुरुआत दिलायी है। जिसमें उन्होंने भी रनों का पहाड़ खड़ा किया। रोहित शर्मा की बात करें तो 2023 में वनडे फॉर्मेट में उन्होंने बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 मैचों में 52.29 की औसत के साथ ही 2 शतक व 9 अर्धशतकों की मदद से 1255 रन बनाए। वो इस साल सर्वाधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे।

Most Run in ODI
Rohit Sharma

#2. विराट कोहली (भारत)

भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली से पिछले कुछ सालों में रन निकलने बंद लग गए थे। लेकिन कोहली एक बार फिर से अपने उसी पूरानें अवतार में दिखे, जिनके लिए उन्हें जाना जाता है। विराट कोहली के लिए साल 2023 तो एक नए अवतार जैसा साबित हुआ है, जहां किंग कोहली का जादू पूरे साल छाए रहा। वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही वो इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे। कोहली के बल्ले से 2023 में 27 मैच की 23 पारियों में 72.27 की दमदार औसत और 6 शतक व 8 अर्धशतकों से 1377 रन निकले।  

Most Run in ODI
Virat Kohli

#1. शुभमन गिल (भारत)

टीम इंडिया का प्रिंस इस साल खूब चमका। प्रिंस यानी भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल… इस बल्लेबाज के लिए ये साल मानों उनके करियर में सबसे खास रहा, जहां उन्होंने रनों का बड़ा अंबार लगाया है। शुभमन गिल के नाम साल 2023 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। शुभमन गिल ने 2023 में कुल 29 मैच खेले, जिसमें 29 पारियों में 63.36 की जबरदस्त औसत से 1584 रन बनाए। गिल ने 5 शतक के साथ ही 9 फिफ्टी भी अपने नाम की।

Most Run in ODI
Shubhman Gill