Most Popular Sports Stars
Test 2023 Best Performer

Most Popular Sports Stars: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज एक बहुत ही खास मुकाम पर खड़े हैं। अपने करियर में अभूतपूर्व कामयाबी हासिल करने वाले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के लिए साल 2023 बहुत ही जबरदस्त गुजरा है, जहां उन्होंने एक से एक बड़े कारनामें को अंजाम दिया है और इसी की बदौलत इस साल उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल की है, जो उनके करियर में चार चांद लगाने जैसा है। विराट कोहली वर्ष 2023 में खेल जगत के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में शुमार हो गए हैं।

विराट कोहली 2023 के सबसे पोपुलर स्पोर्ट्स पर्सन में टॉप-5 में शामिल

जी हां.. भारत की रन मशीन और रिकॉर्ड किंग विराट कोहली ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। किंग कोहली ने इस साल हर खेल जगत के सबसे ज्यादा लोकप्रिय खिलाड़ियों में शुमार हुए हैं। उन्होंने फुटबॉल जगत के सबसे बड़े खिलाड़ियों में शामिल क्रिस्टीयानो रोनाल्डो और लियोनेल मैसी की लिस्ट में जगह बनाई है। उन्हें इस साल स्पोर्ट्स सर्किट में मोस्ट टॉप-5 खिलाड़ियों में जगह मिली है। जो उनके करियर का एक बहुत ही बड़ा अचीवमेंट कहा जा सकता है। कोहली के लिए ये पहली बार है, जब उन्हें किसी वर्ष टॉप-5 मोस्ट पोपुलर खिलाड़ियों में अपनी जगह बनायी है।

Most Popular Sports Stars
Virat Kohli

ये भी पढ़े-IPL 2024 All Team Squad: मिनी ऑक्शन के खत्म होने के बाद सभी टीमें हैं तैयार, देखे सभी टीमों का स्क्वॉड

रोनाल्डो और मैसी के बाद तीसरे सबसे चर्चित खिलाड़ी

मोस्ट पोपुलर पर्सन के एक सॉर्स होपर्स एचक्यू ने अपनी तरफ से एक लिस्ट जारी की है। जिसमें उन्होंने वर्ल्ड स्पोर्ट्स के खिलाड़ियों में सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों की सूची को जारी किया है। इस लिस्ट में मोस्ट टॉप-5 पोपुलर स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर 2023 में पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टीयानो रोनाल्डो सबसे ज्यादा चर्चित खिलाड़ी रहे हैं, उनके बाद दूसरे स्थान पर अर्जेटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मैसी का नाम है। उनके बाद तीसरा नंबर विराट कोहली का है। कोहली मोस्ट पोपुलर खिलाड़ी में तीसरे स्थान पर आए। लिस्ट में चौथे नंबर पर ब्राजील के फुटबॉलर नेमार और 5वें पर लिबॉर्न जेम्स रहे हैं।

2023 में विराट कोहली ने लगाया है रनों का अंबार

विराट कोहली के लिए ये साल यानी 2023 बहुत ही शानदार रहा है, उन्होंने इस साल सभी तरह के फॉर्मेट में रनों का अंबार लगाया है। इस साल सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ने वाले कोहली ने वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में मिलाकर कुल 35 मैचों में 8 शतकों के साथ ही 10 अर्धशतकों की मदद से कुल 2048 रन बनाए। वो इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे नंबर के बल्लेबाज रहे। उनसे ज्यादा रन भारत के ही शुभमन गिल के बल्ले से निकले हैं, जिन्होंने 48 मैचों में 2154 रन बनाए। कोहली ने वर्ल्ड कप में भी सबसे ज्यादा रन का योगदान दिया था, जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 11 मैचों में कुल 765 रन बनाए।