Mohammed Shami
Mohammed Shami

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को बहुत ही जबरदस्त धमाका करते हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में शाम तक विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के नामों के चर्चे थे। हर किसी की जुबां पर सिर्फ और सिर्फ विराट कोहली के 50वें शतक और श्रेयस अय्यर की तूफानी पारी का जिक्र सुनने को मिल रहा था, लेकिन रात होते-होते विराट-अय्यर को भूलकर पूरा क्रिकेट जगत मोहम्मद शमी का कायल हो गया।

क्रिकेट जगत में छाया मोहम्मद शमी का नाम

जी हां…न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इतिहास रच दिया। जिनकी खतरनाक गेंदबाजी ने कीवी टीम के होश उड़ा दिए और उनके फाइनल खेलने के सपने को चूर-चूक कर दिया। इस मैच में 33 वर्षीय अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए केवल 56 रन खर्च कर 7 विकेट लेकर अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने के साथ ही वर्ल्ड कप इतिहास में 7 विकेट लेने वाले 5वें गेंदबाज बन बैठे।

Mohammed Shami
Mohammed Shami (Source_Twitter)

मोहम्मद शमी ने जीत की तरफ बढ़ रही न्यूजीलैंड पर लगायी लगाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों के दम पर 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम एक बार तो टीम इंडिया पर हावी नजर आ रहा था, जब केन विलियम्सन और डैरिल मिचेल जम गए थे, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने इस मैच में कभी ना भूलने वाली गेंदबाजी की। उनकी खौफनाक गेंदबाजी से टीम इंडिया ने 70 रनों की जबरदस्त जीत के साथ ही फाइनल में कदम रख दिया और मोहम्मद शमी आज देश के असली नायक बन गए हैं।

ये भी पढ़े-IND vs NZ 1st Semifinal: वानखेड़े में डरा रहा है कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड़, आंकड़ें जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

जब शमी बना चुके थे सुसाइड करने का मन

साल 2020-21 में आए कोरोना काल के दौरान क्रिकेटर्स इंस्टाग्राम पर खूब लाइव करते थे। इसी दौरान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के बीच इंस्टाग्राम लाइव के दौरान ही भारत के इस तेज गेंदबाज ने सनसनीखेज खुलासा किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि एक वक्त था, जब उन्होंने सुसाइड करने का मन बना लिया था। शमी ने बताया कि वो अपने बुरे दौर में एक नहीं बल्कि 3 बार आत्महत्या करने का सोच चुके थे। उनके घर वाले उन पर इस दौरान निगरानी रखते थे।

मोहम्मद शमी ने कहा था कि, मैं 2015 वर्ल्ड कप में चोटिल हो गया था। इसके बाद वापसी करने में मुझे 18 महीने लगे। मीडिया में मेरे निजी मुद्दों को लेकर काफी कुछ चल रहा था। मैंने तीन बार खुदकुशी करने के बारे में भी सोचा था। मेरा घर 24वीं मंजिल पर था और उन्हें लगता था कि मैं कहीं अपार्टमेंट से कूद न जाऊं अगर मेरे परिवार का साथ मुझे नहीं मिलता तो मैं क्रिकेट छोड़ देता। या मेरा ध्यान नहीं रखा जाता तो मैं कुछ कर बैठता।