IPL Auction 2024: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे जबरदस्त और रोमांचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन से पहले मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। 19 दिसंबर को दुबई में होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए सभी फ्रेंचाइजी पूरी तरह से तैयार हैं, और अपनी प्लानिंग में जुटी हुई हैं। ऑक्शन के बाजार में देश-विदेश के कुल 333 खिलाड़ी उतरने जा रहे हैं, जिनके नाम पर बीसीसीआई ने कुछ ही दिन पहले अंतिम मुहर लगा दी है।
वो 5 विकेटकीपर जिन्हें लेकर फ्रेंचाइजी में मच सकती है होड़
आईपीएल के मिनी ऑक्शन में कईं दिग्गज और युवा स्टार खिलाड़ी उतर रहे हैं। जिनको लेकर फ्रेंचाइजी के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिल सकती है। इसी बीच गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों हर किसी श्रेणी के खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी की नजरें रहने वाली है, तो साथ ही विकेटकीपर बल्लेबाजों को लेकर भी फ्रेंचाइजी पूरा जोर लगा सकती है। तो चलिए इस आर्टिकल में हम देखते हैं ऑक्शन में शामिल होने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज में से वो 5 नाम जिनकों लेकर फ्रेंचाइजी में दिख सकती है होड़…
ये भी पढ़े- IPL 2024: कौन है आईपीएल में सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाला क्रिकेटर? शायद ही जानते होंगे आप
फिल साल्ट
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट को पिछले सत्र में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था, लेकिन खास प्रदर्शन ना होने की वजह से उन्हें रिलीज कर दिया। इंग्लिश युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अब आईपीएल के इस बार के ऑक्शन में फिर से उतरने जा रहे हैं। ये टी20 क्रिकेट के काफी आक्रमक और बेहतरीन बल्लेबाज हैं। फिल साल्ट ने इंटरनेशनल टी20 में 18 मैचों में 23.31 की औसत और करीब 150 की स्ट्राइट रेट से 373 रन बनाए हैं। आईपीएल में उनका बल्ला खास कमाल नहीं कर सका है। लेकिन उन्हें पाने के लिए फ्रेंचाइजी में टक्कर हो सकती है।
केएस भरत
भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। केएस भरत को टेस्ट में कुछ समय से मौके मिल रहे थे, लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। भरत को अब तो गुजरात टाइटंस ने भी रिलीज कर ऑक्शन में धकेल दिया है। केएल भरत एक भारतीय विकेटकीपर होने के नाते आईपीएल के ऑक्शन में कुछ बढ़िया कमाल कर सकते हैं। आईपीएल के 10 मैचों में केएस भरत केवल 199 रन बना सके हैं, जिसमें एक पारी तो 78 रनों की शामिल हैं। अब इस ऑक्शन में टीम उन पर विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर कोई फ्रेंचाइजी दांव लगा सकती है।
कुसल मेंडिस
श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस के लिए भारत में खेला गया वनडे वर्ल्ड कप का शुरुआती दौर शानदार रहा था। इस लंकाई खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय से अपनी बल्लेबाजी में बदलाव किया है और बहुत ही आक्रमक रूख से बल्लेबाजी की है, उसके बाद से तो अब आईपीएल में भी उन्हें ऑक्शन में अच्छा रेसपोंस मिलने की संभावना है। मेंडिस को अब तक आईपीएल खेलना का मौका हाथ नहीं लगा है, तो वहीं वो टी20 इंटरनेशनल में 55 मैचों में करीब 24 की औसत और 133 की स्ट्राइक रेट से 1270 रन बना सके हैं, लेकिन उनके पिछले कुछ महीनों के प्रदर्शन के दम पर उन्हें ऑक्शन में टारगेट किया जा सकता है।
उर्विल पटेल
घरेलू क्रिकेट गलियारों से कुछ युवा खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं, जिसमें गुजरात की घरेलू टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने खास छाप छोड़ी है। पिछले ही महीनें खत्म हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुजरात के 25 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज उर्विल पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेले गए मैच में केवल 41 गेंद में शतक जड़ा था, उसके बाद से तो उनकी खूब चर्चा हो रही है। उर्विल पटेल को पिछले सत्र में गुजरात टाइटंस ने 20 लाख की बेस प्राइज में हासिल किया था, लेकिन उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद अब 41 टी20 मैचों में 155 की शानदार स्ट्राइक रेट से 847 रन बना चुके उर्विल को लेने के लिए जबरदस्त रेस दिख सकती है।
जोश इंगलिस
ऑस्ट्रेलिया के युवा स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिश की बहुत ही खास चर्चा है। इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वर्ल्ड कप के कुछ मैचों को छोड़कर लगभग सभी मैचों में उपलब्ध रहे। जोश इंगलिस की सबसे खास पारी भारत के खिलाफ हाल ही में खेली गई टी20 सीरीज में देखने को मिली थी, जहां इस कंगारू विकेटकीपर बल्लेबाज ने केवल 47 गेंद में शतक ठोका था। उस पारी के बाद से ही जोश इंसलिश का नाम ऑक्शन के लिए विकेटकीपर के विकल्प के रूप में सबसे आगे लिया जा रहा है। इस नाम के आते विकेटकीपर की जरूरत वाली फ्रेंचाइजी पूरा जोर लगा सकती हैं।