IPL Auction 2024
IPL Auction 2024

IPL Auction 2024:  वर्ल्ड क्रिकेट में इन दिनों हर पल के साथ सबसे बड़ी और हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग के शुरू होने में अभी करीब 4 महीनों का वक्त बचा हुआ है, लेकिन फैंस की नजरें इस लीग के पहले ऑक्शन पर बनी हुई दिख रही है। आईपीएल 2024 के लिए इसी महीनें 19 दिसंबर को ऑक्शन होने जा रहा है। पहली बार देश से बाहर दुबई में लगने जा रहे खिलाड़ियों के इस बाजार में देश-विदेश के कईं बडे सितारें उतरने वाले हैं।

5 खिलाड़ी जो कर सकते हैं 10 करोड़ की प्राइज को पार

आईपीएल के लिए होने वाले इस मिली ऑक्शन के लिए 1166 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें से 77 खाली स्लॉट भरे जाने हैं। इनके लिए जबरदस्त टक्कर फ्रेंचाइजी के बीच दिख सकती है। इस मिनी ऑक्शन में ऐसे कईं खिलाड़ी हैं, जिन पर बड़ा दांव लग सकता है। आवेदन करने वाले खिलाड़ियों में से आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं वो 5 खिलाड़ी जिनकी बोली 10 करोड़ रुपये को पार कर सकती है। तो डालते हैं इन 5 प्लेयर्स पर एक नजर…

IPL Auction
IPL Auction

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन के लिए स्टार्क, कमिंस, हेड और रचिन जैसे स्टार्स ने करवाया रजिस्ट्रेशन, जानें कितने खिलाड़ियों ने दिया अपना नाम

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का ऑक्शन के लिए नाम देना ही कईं फ्रेंचाइजी को बहुत ही उत्साहित कर रहा होगा। ये तेज गेंदबाज लगभग 8 साल के बाद इस लीग में खेलने के लिए तैयार है। 2015 में आखिरी बार खेलने वाले मिचेल स्टार्क को इस बार के सीजन के लिए हो रहे ऑक्शन में बड़ा दांव मिल सकता है। उनकी काबिलियत को हर कोई जानता है। ऐसे में उनकी प्राइज 10 करोड़ रुपये के पार जा सकता है। स्टार्क ने अब तक 27 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 34 विकेट अपने नाम किए हैं।

IPL Auction
Mitchell Starc

ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में वर्ल्ड चैंपियन बनवाने में सबसे बड़ा और अहम रोल अदा करने वाले ट्रेविस हेड भले ही आईपीएल से गायब दिख रहे थे, लेकिन अब उनके नाम की धूम हो सकती है। मिनी ऑक्शन में उनके नाम पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। हाल के फॉर्म को देखते हुए ट्रेविस हेड को फ्रेंचाइजी लेने के लिए जद्दोजेहद कर सकती है। ऐसे में उन्हें भी अगर यहां इस मिनी ऑक्शन में 10 करोड़ या उससे ज्यादा की प्राइज मिले तो हैरानी नहीं होगी। उन्होंने 2 सीजन में खेले 10 मैचों में 205 रन बनाए हैं।

IPL Auction 2024
Travis Head

रचिन रवीन्द्र

न्यूजीलैंड के स्टार युवा ऑलराउंडर रचिन रवीन्द्र अब हर किसी की जुबां पर चढ़ चुके हैं। इस युवा खिलाड़ी ने हाल ही वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 10 मैचों में 3 शतकों की मदद से 100 से भी4 ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 578 रन बनाए। रचिन के कमाल के प्रदर्शन को देखते हुए अब उन्हें आईपीएल में लेने की रेस दिखेगी। ऐसे में ऑलराउंडर क्षमता वाले रचिन को 10 करोड़ रूपये से ज्यादा कीमत मिल सकती है।

IPL Auction 2024
Rachin Ravindra (Source_Twitter)

पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज और हाल ही में अपनी कप्तानी में टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीताने वाले पैट कमिंस फिर से आईपीएल की नीलामी में नजर आने वाले हैं। पैट कमिंस का नाम इस बार 19 दिसंबर को जब ऑक्शन टेबल पर होगा, तो उन्हें लेने के लिए भी कईं टीमें होड़ में दिख सकती है। कमिंस को वैसे भी 2020 के ऑक्शन में 15.50 करोड़ रूपये का बड़ा दांव मिल चुका है और इस बार भी उन्हें 10 करोड़ के पार कीमत मिलने की संभावना जतायी जा सकती है। कमिंस ने अब तक इस लीग में 42 मैचों में 45 विकेट ले चुके हैं।

IPL Auction 2024
Pat Cummins

शार्दुल ठाकुर

भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की भी आईपीएल में अच्छी खासी मांग देखी गई है। उनके पास ना सिर्फ गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी की भी बढ़िया क्षमता है, ऐसे में उनके लिए कोई भी फ्रेंचाइजी बड़ी कीमत लगाने को तैयार हो सकती है। केकेआर से रिलीज किए गए शार्दुल इस बार की नीलामी में बड़ी प्राइज हासिल कर सकते हैं। उन्होंने आईपीएल के इतिहास में अब तक कुल 86 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 89 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। साथ ही वो उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

IPL Auction 2024
Shardul Thakur KKR