IPL 2024: वो 4 भारतीय दिग्गज, जो इस सीजन के बाद आईपीएल को कह सकते हैं अलविदा

IPL 2024

IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सत्र की तैयारियां जोरों पर है। पिछले कुछ दिनों से आईपीएल की सुगबुगाहट काफी तेज हुई है, जहां हर किसी की नजरें अगले साल होने वाले 17वें सीजन पर टिकी हैं। इस मेगा टी20 लीग में 10 टीमों के बीच आने वाले साल एक और जबरदस्त रोमांच की उम्मीद है। आईपीएल में टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज प्लेयर्स घोषित कर दिए हैं जिसके बाद अब 19 दिसंबर को मिनी ऑक्शन में सभी टीमों की तस्वीर साफ हो जाने वाली है।

4 भारतीय खिलाड़ी जिनके लिए हो सकता है आखिरी सीजन

आईपीएल के अगले साल होने वाले सीजन में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे तो कईं युवा खिलाड़ी भी खेलते दिखेंगे। इस सत्र में कई ऐसे चेहरे भी होंगे जो पहली बार इस लीग का हिस्सा होने वाले हैं, तो कुछ ऐसे भी खिलाड़ी खेलेंगे, जिनके लिए ये सत्र आखिरी हो सकता है। इस लीग में खेल रहे कईं खिलाड़ी जो 2024 में आखिरी बार खेलने के बाद 2025 से पहले संन्यास का ऐलान कर दें, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं, वो 4 भारतीय खिलाड़ी जो 2024 के एडिशन को खेलने के बाद कह सकते हैं अलविदा…

ये भी पढ़े-IPL Auction 2024:ऑक्शन में ये 5 खिलाड़ी जा सकते हैं 10 करोड़ रुपये के पार

रिद्धीमान साहा

भारत के दिग्गज टेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज रहे रिद्धीमान साहा पिछले 2 सत्र से गुजरात टाइटंस की टीम के साथ खेल रहे हैं। उन्हें एक बार फिर से गुजरात टाइटंस ने रिटेन करने का फैसला किया है। रिद्धीमान साहा आईपीएल में पहले ही सत्र से खेल रहे हैं, जो कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के जर्सी में खेल चुके हैं। 39 साल के साहा का करियर अब लगभग खत्म दिख रहा है। वो अगले सत्र में शायद कही खेलते दिखे। उन्होंने 161 आईपीएल मैचों में करीब 25 की औसत से 2798 रन बनाए हैं।

Wriddhiman Saha

पीयूष चावला

भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुके स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला 2011 को वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया में नजर नहीं आए, लेकिन ये आईपीएल में लगतार खेल रहे हैं। पीयूष चावला की फिरकी का जादू पिछले कुछ साल में जरूर कम हुआ है, लेकिन वो इस लीग में खेलते रहे हैं। पहले सत्र से खेल रहे पीयूष चावला फिलहाल मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं। वो इस टीम में प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में खेल रहे हैं। चावला अभी 34 बरस के हैं। लेकिन जिस तरह की फिटनेस उनकी दिख रही है, वो अगले सत्र में शायद ही खेल पाएंगे। उन्होंने अब तक पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ही मुंबई इंडियंस से खेले हैं। वो 181 मैचों में 179 विकेट हासिल कर चुके हैं।

Piyush Chawla

अमित मिश्रा

आईपीएल के इतिहास में सबसे प्रभावशाली भारतीय गेंदबाजों में से एक रहे पूर्व स्पिन गेंदबाज अमित मिश्रा अभी भी इस लीग का हिस्सा हैं। उन्हें भले ही कुछ सत्र से खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन वो लखनऊ सुपरजॉयंट्स की टीम से खेल रहे हैं। अमित मिश्रा अब अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, जो 41 साल के हो चुके हैं। अब आने वाले 2025 के सत्र में वो खेलेंगे इसके बारे में बहुत ही कम आसार दिख रहे हैं। अमित मिश्रा इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा अब लखनऊ का हिस्सा हैं। वो 161 मैचों में 173 विकेट ले चुके हैं।

Amit Mishra

महेन्द्र सिंह धोनी

आईपीएल के सबसे बड़े कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी एक बार फिर से इस सीजन में खेलते हुए दिखेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स सुपर किंग्स के चैंपियन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के पिछले सत्र में टाइटल जीताने के बाद माना जा रहा था कि वो उनका आखिरी सीजन हो सकता है, लेकिन सीएसके ने उन्हें रिटेन किया है। जिसका मतलब साफ है कि वो 17वें एडिशन में भी खेलेंगे, लेकिन 42 साल के हो चुके धोनी 2024 के बाद तो शायद ही खेलते हुए दिखेंगे। धोनी अगले साल होने वाले सीजन के बाद संन्यास ले सकते हैं। 2008 से इस लीग में खेल रहे धोनी ने 250 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38.8 की औसत से 5082 रन बनाए हैं।  

MS Dhoni
Read full article
Advertisement
PreviousNext Story