IPL 2024: वो 3 खिलाड़ी जो CSK के लिए साबित हो सकते हैं Game Changer

Chennai Super Kings

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र का बहुत ही बेसब्री से इंतजार हो रहा है। आईपीएल 2024 का सीजन कब शुरू होगा, इसे लेकर कुछ ही दिनों में तस्वीर साफ होने वाली है, लेकिन माना जा रहा है कि इस बार के एडिशन का आगाज 22 मार्च से शुरू हो सकता है। इस मेगा टी20 लीग के इस के संस्करण के लिए टीमें तैयारी में जुटती जा रही है, जहां डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपनी तैयारियों को अमली-जामा पहनाना शुरू कर दिया है। जिनकी नजरें इस बार खिताब की रक्षा करने पर होंगी।

CSK के लिए ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं गेम चेंजर

महेन्द्र सिंह धोनी (Mahendra Sindh Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) इस मेगा टी20 लीग की सबसे कामयाब टीम है। इनके खाते में अब तक 5 खिताब हैं, अब वो छठे टाइटल की तलाश में उतरेगी। सीएसके की टीम में इस बार भी खिताब को डिफेंड करने का पूरा दमखम नजर आ रहा है। इस टीम के पास एक से एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, इनमें से चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए इस सीजन बन सकते हैं सबसे बड़े गेम चेंजर(Game Changer)…

ये भी पढ़े-IPL 2024: शादी के बंधन में बंधा दिल्ली कैपिटल्स का ये खिलाड़ी, दिल्ली कैपिटल्स ने खास अंदाज में दी बधाई, देखे तस्वीरें

ऋतुराज गायकवड़ (Ruturaj Gaikwad)

महेन्द्र सिंह धोनी जैसे चैंपियन कप्तान के रिप्लेसमेंट के रूप में माने जा रहे भारत के युवा स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ ने इस टीम में अपना खूंटा गाड़ दिया है। ऋतुराज गायकवड़ पिछले कुछ सीजन से इस टीम का हिस्सा हैं और वो लगातार बेहतर होते जा रहे हैं। उन्होंने अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी से टीम को जबरदस्त नींव प्रदान की है। इस खिलाड़ी में सबसे खास बात ये है कि ये किसी भी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखता है। 2020 में आईपीएल में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अब तक 52 मैच खेले हैं, जिसमें वो करीब 40 की औसत से 1797 रन बना चुके हैं। उन्होंने 135 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन ठोके हैं। उन्हें इस टीम के एक बड़े गेम चेंजर के रूप में माना जा सकता है।

IPL 2024
Ruturaj Gaikwad

रवीन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja)

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवीन्द्र जडेजा बहुत ही बड़ा नाम है। इस खिलाड़ी का प्रभाव उनकी टीम में तीनों ही डिपार्टमेंट में दिखाई देता है। जडेजा अभूतपूर्व खिलाड़ी हैं, क्योंकि वो कभी गेंद से तो कभी बल्ले से तो कभी फील्डिंग से मैच बदलने का दमखम रखते हैं। जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2023 के फाइनल मैच में जीत दिलायी थी। सीएसके के इस स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अब तक आईपीएल में 226 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 2692 रन बनाए हैं, तो साथ ही वो गेंदबाजी से 152 विकेट लेने में सफल रहे हैं। सीएसके के लिए जडेजा सबसे बड़े गेम चेंजर हो सकते हैं।

Ravindra Jadeja

शिवम दुबे (Shivam Dubey)

भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे का नाम हम 2019 से ही जानते हैं, लेकिन जब से इस खिलाड़ी ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में एन्ट्री ली है उनका खेलना अंदाज और उनका प्रभाव दोनों ही बदल चुका है। शिवम दुबे ने चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी में जान फूंक दी है। दुबे महेन्द्र सिंह धोनी की इस टीम के एक बहुत ही इफेक्टिव प्लेयर साबित हो रहे हैं। हाल ही में टीम इंडिया में वापसी के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में बतौर ऑलराउंडर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने के बाद तो दुबे का रोल अलग होने वाला है। वो अब तक आईपीएल में 51 मैचों में 1106 रन बनाने के साथ ही 4 विकेट अपने नाम किए हैं। वो सीएसके की टीम के गेम चेंजर बन सकते हैं।

Shivam Dubey
Exit mobile version