IPL 2024: वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे रोचक टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सत्र का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है। पिछले ही महीनें हुए मिनी ऑक्शन के बाद सभी टीमें पूरी तरह से तैयार हो चुकी हैं। जिनकी नजरें अब आईपीएल 2024 पर टिकी हुई हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के इस साल का एडिशन 22 मार्च से शुरू होने की संभावना है। ऐसे में अब आईपीएल शुरू होने में 2 महीनों से भी कम वक्त शेष रह गया है। अब इस मेगा टी20 लीग की तैयारियों को लेकर जोर पकड़ना भी लाजिमी है।
वो खिलाड़ी को अनफिट होने के चलते इस बार रह सकते हैं दूर
आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें जरूर तैयारी में लगने वाली हैं, लेकिन इस बार के एडिशन से पहले इन दिनों कईं खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं। जिसमें कुछ तो बहुत ही बड़े और प्रभावशाली खिलाड़ियों के नाम भी हैं। आईपीएल का 17वां संस्करण जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे ही अनफिट खिलाड़ियों की लिस्ट भी बढ़ती जा रही है। तो चलिए आपको हम इस आर्टिकल में बताते हैं वो खिलाड़ी को इस बार के आईपीएल से पहले चोटिल हैं और वो चोट की वजह से इस मेगा इवेंट से रह सकते हैं दूर
ये भी पढ़े-IPL 2024:आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा उम्र तक खेलने वाले 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल
सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस)
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस वक्त टी20 फॉर्मेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार यादव आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं, जिन्हें जबरदस्त फॉर्म में होने के कारण फैंस देखने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन सूर्या पिछले ही दिनों दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर टखना मुड़वा चुके हैं। जिसके बाद उन्हें बाहर होना पड़ा है। सूर्यकुमार यादव की को बैसाखियों के सहारे चलते देखा गया था जिन्होंने अपने टखने की सर्जरी करायी है। ऐसे में उन्हें देखते हुए तो नहीं लग रहा कि आईपीएल के शुरुआती दौर में खेल पाएंगे।
हार्दिक पंड्या (मुंबई इंडियंस)
टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पंड्या पिछले करीब 3 महीनों से क्रिकेट से दूर हैं। हार्दिक को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान गेंदबाजी करते हुए टखने में चोट लगी थी। जिसके बाद से उन्हें क्रिकेट के मैदान से दूर होना पड़ा है। आईपीएल में उन्हें मुंबई इंडियंस ने कप्तान तो बना दिया है, लेकिन उनकी वापसी इतनी आसान नहीं लग रही है। उन्होंने मैदान में प्रैक्टिस करना जरूर शुरू कर दिया है, लेकिन फिटनेस साबित करनी होगी, तभी आईपीएल में खेल पाएंगे।
राशिद खान (गुजरात टाइटंस)
विश्व क्रिकेट में मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज के रूप में पहचान बना चुके राशिद खान के लिए आईपीएल का अगला सीजन इंतजार कर रहा है। राशिद खान गुजराट टाइटंस की टीम के मैच विनर खिलाड़ी हैं, लेकिन वो इन दिनों पीठ की चोट से जूझ रहे हैं। राशिद खान को लगातार कुछ टूर्नामेंट्स मिस करने पड़े हैं। ऐसे में उनकी ये चोट देखते हुए तो आईपीएल के शुरुआती मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि वो कितना जल्दी फिट हो पाते हैं।
मोहम्मद शमी (गुजरात टाइटंस)
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के पिछले साल वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा चेहरा बनकर आए हैं। हाल ही में अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप के बाद से ही चोटिल चल रहे हैं। उन्हें टखने में चोट लगी है और वो इस चोट से लगातार जूझ रहे हैं। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज शमी अपनी चोट की सर्जरी करवा सकते हैं। उन्हें इस वजह से आईपीएल का शुरुआती दौर या फिर पूरा सीजन ही मिस करना पड़ सकता है।
टॉम कुरेन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टॉम कुरेन को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 1.5 करोड़ रूपये की प्राइज में खरीदा है। मिनी ऑक्शन में टॉम कुरेन को खरीददार तो मिल गया, लेकिन इसके ठीक बाद पिछले ही दिनों वो चोटिल हो गए हैं। बिग-बैश लीग के दौरान टॉम कुरेन को चोट लग गई है और वो मैदान से दूर हो चले हैं। अब वो कब फिट हो पाते हैं ये कहना काफी मुश्किल लग रहा है। ऐसे में इनका भी आईपीएल तक फिट होना संदिग्ध लग रहा है।
ऋतुराज गायकवड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)
भारत के युवा स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवड़ आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के अहम खिलाड़ी बन चुके हैं। ऋतुराज गायकवड़ से उनकी टीम को इस बार के सत्र में काफी उम्मीदें हैं, लेकिन ऋतुराज की चोट फैंस को झटका दे सकती है।पिछले दक्षिण अफ्रीका के दौरे से ही ये युवा बल्लेबाज अंगुली की चोट से परेशान हैं। जिनका आईपीएल में खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।
महेन्द्र सिंह धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स)
वर्ल्ड क्रिकेट के चैंपियन कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल में पिछले सीजन में अपनी टीम को 5वीं बार चैंपियन बनाया था। महेन्द्र सिंह धोनी पिछले साल घुटने की समस्या से परेशान रहे। धोनी ने इसके बाद घुटने की सर्जरी करवा ली है, लेकिन इस सीजन भी उन्हें फिट नहीं माना जा रहा है। 42 साल के धोनी के लिए आईपीएल के इस 17वें सीजन में खेलना अभी तो काफी मुश्किल लग रहा है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि वो खेलेंगे या नहीं।
प्रसिद्ध कृष्णा (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स की टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा साल 2023 के आईपीएल सीजन में कोई भी मैच नहीं खेल पाए थे। कृष्णा पिछले सीजन से पहले चोटिल हो गए थे और ऐसा ही इस बार भी हुआ है, जहां वो रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान अपनी मांसपेशियों में खिंचाव करवा बैठे हैं। प्रसिद्ध कृष्णा को चोट के बाद मैदान से दूर होना पड़ा है। अब वो अपनी इस चोट से कब उबर पाते हैं इस बारे में कहना मुश्किल है, ऐसे में वो आईपीएल में शुरुआती मैच मिस करेंगे या पूरा सत्र इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है।