Ben Stokes

IPL 2024: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद से ही अब इंडियन प्रीमियर लीग लीग की चर्चा तेज हो गई है। अगले साल होने वाले आईपीएल के 17वें सत्र को लेकर फ्रेंचाइजी अपनी तैयारियों में जुट गई हैं। जहां इन दिनों ट्रांसफर विंडो प्रक्रिया चल रही है। ट्रेडिंग विंडो प्रक्रिया के बीच आईपीएल की डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को बहुत ही करारा झटका लगा है, जब गुरुवार को उनके एक स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल 2024 के लिए अपने आप को अलग करने का फैसला कर लिया है।

बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2024 से खुद को किया अलग

इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे सफलतम टीमों में से एक महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले ही सीजन में 5वां टाइटल जीता था। जिसके बाद अगले साल उनकी नजरें छठे खिताब पर हैं, लेकिन येलो आर्मी के लिए उनके स्टार खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने अगले साल खेले जाने वाले एडिशन से खुद को अलग कर दिया है। इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स को पिछले ही ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 की बड़ी रकम अदा कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था।

IPL 2024
BEN STOKES

ये भी पढ़े-IPL 2024: RR और LSG ने अपने इन खिलाड़ियों कर दी अदला-बदली! दोनों ही युवा दिखा चुके हैं दम

सीएसके ने बेन स्टोक्स के अगले सीजन में अनुपलब्धता की दी जानकारी

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स पिछले साल भी काफी समय बाहर ही रहे थे। उन्हें ईसीबी की तरफ से आईपीएल में केवल बतौर बल्लेबाज खेलने की ही छूट मिली थी। हालांकि उन्होंने पिछले सीजन 1 ओवर की गेंदबाजी की थी। वो पिछले साल केवल 2 मैच ही खेल सके थे, जिसमें वो 15 रन बना सके थे। बेन स्टोक्स ने इस आईपीएल में खुद को अलग करने का जो फैसला किया, उसकी जानकारी उनकी ही फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स ने सोशल मीडिया पर दी। बेन स्टोक्स अपने वर्कलोड और फिटनेस दोनों को मैनेज करना चाहते हैं इसी के चलते उन्होंने आईपीएल के अगले सीजन से हटने का फैसला किया है। वो लंबे समय से घुटने की चोट से परेशान रहे हैं, और उन्होंने अपने घुटने की सर्जरी करवाने का फैसला किया है।

बेन स्टोक्स का आईपीएल में रहा है शानदार प्रदर्शन

इस दिग्गज खिलाड़ी का आईपीएल में जबरदस्त वर्चस्व रहा है, लेकिन वो कभी भी रेगुलर इस लीग में नहीं खेले हैं। उन्होंने 2022 के सत्र में भी नहीं खेलने का फैसला किया था, तो वहीं 2021 के सीजन में वो केवल 1 ही मैच खेल सके थे। इस इंग्लिश खिलाड़ी के ओवरऑल आईपीएल प्रदर्शन को देखे तो वो अब तक कुल 45 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने बल्ले से 935 रन बनाए तो वहीं गेंदबाजी में वो 28 विकेट ले चुके हैं। इस स्टार ऑलराउंडर का इंटरनेशनल क्रिकेट में रूतबा हर कोई जानता है। हाल ही में वो वनडे में संन्यास तोड़कर वापसी की है।