IPL 2023
IPL 2023 RCB VS MI(Source_icccricketschedule.com)

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का सफर अब अपने रास्ते चल पड़ा है। इस मेगा टी20 लीग के इस बार के सीजन में के तीसरे दिन रविवार को 5वां मुकाबला दो सबसे फेवरेट टीमों रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच होने वाला है। इस मुकाबलें को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रविवार की शाम को होने वाले दिन के दूसरे मैच में ये दोनों ही टीमें अपना रूतबा दिखाने के लिए तैयार हैं। जहां मुंबई इंडियंस पिछले सीजन की निराशा पीछे छोड़ना चाहेगी, वहीं आरसीबी पहला खिताब जीतने की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में करने के इरादें से उतरेगी।

IPL 2023  में रविवार को पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स

आईपीएल के इस बड़े मुकाबले को भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा बनाम विराट कोहली के रूप में देखा जा रहा है। ये दोनों ही अनुभवी बल्लेबाज अपनी टीम के साथ जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगे। ऐसे में मैच में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। अब इस मैच के लिए फैंस भी तैयार हैं, तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट के साथ ही हेड टू हेड, मैदान पर रिकॉर्ड्स प्रेडिक्टेड 11 और स्क्वॉड और सबकुछ

ये भी पढ़े- IPL 2023: PBKS वर्सेज KKR के बीच ऐसा रहा है हेड टू हेड, जानें क्या बारिश बनेगी बाधक, वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट, प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 स्क्वॉड और सबकुछ

वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरू (कर्नाटक)

टाइमिंग- 2 अप्रैल 2023, शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- भारत में जब सबसे अच्छी बैटिंग पिच की बात करें तो ये बैंगलुरू की चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच है। यहां रनों का अंबार लगता रहा है। जहां पर किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। इस मैदान की पिच पर गेंदबाजों को कुछ भी मदद नहीं है। जहां टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी का फैसला करना चाहेगी। और एक बड़ा स्कोर बनते देखा जा सकता है।

वेदर रिपोर्ट- बैंगलुरू में रविवार को मौसम पर नजर डाले तो यहां सूरज और बादलों के बीच लुका-छिपी चलती रहेगी जिसमें अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्शियस रहने की संभावना है।

हेड टू हेड

आईपीएल में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 32 मैचों में आमना-सामना हुआ है। जिसमें मुंबई इंडियंस का पलड़ा पूरी तरह से भारी रहा है। जिसमें मुंबई ने 19 मैचों में जीत हासिल की, तो वहीं आरसीबी को 13 जीत मिल सकी।

मैच32
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू जीता13
मुंबई इंडियंस जीता19
टाई या बेनजीता0

लाइव स्ट्रीमिंग

आईपीएल के इस सीजन में लाइव स्ट्रीमिंग एंड ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर ही होने वाला है। स्टार स्पोर्ट्स अपने 9 अलग-अलग भाषाओं में कमेन्ट्री के साथ मैच का सीधा प्रसारण दिखाएगा। तो वहीं डिजिटल मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो वो Viacom 18 के Voot एप पर मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा सभी प्रकार के नेटवर्क पर जिओ सीनेमा एप पर भी मैच का मजा ले सकते हैं।

बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच81
पहली पारी में जीत33
दूसरी पारी में जीत44
टाई या बेनजीता4
उच्चतम स्कोर263 (RCB VS PWI, 2013)
न्यूनतम स्कोर82 (RCB VS KKR, 2008)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, रमनदीप सिंह, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर, जेसन बेहरनडॉर्फ, पीयूष चावला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फाफ डू प्लेसिस(कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, महीपाल लोमरोर, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, डेविड विली, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, रीस टोपली,

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), टिम डेविड, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेवाल्ड ब्रेविस, जोफ्रा आर्चर,  अर्जुन तेंदुलकर, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन , जेसन बेहरनडॉर्फ, आकाश मधवाल, कैमरन ग्रीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, विष्णु विनोद, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, राघव गोयल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- फॉफ डू प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, हिमांशु शर्मा, विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, वानिंदु हसारंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमरोर , मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल, रीस टॉपली, मनोज वानखेडे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, आकाश वशिष्ठ, आकाश दीप