IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में मंगलवार को एक बहुत ही रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सांसे रोक देने वाले मैच में मुंबई इंडियंस को 5 रनों की शिकस्त दी। लखनऊ के श्री भारत रत्न अटल बिहारी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में रोमांच अपने पूरे शबाब पर रहा, जहां आखिर तक मुंबई इंडियंस की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन लखनऊ के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने कमाल कर दिखाया और मुंबई के मुंह से जीत छिनकर अपनी टीम को जीत दिला दी।

मोहसिन खान का कमाल, अपनी टीम की निश्चित हार को जीत में बदला

प्लेऑफ के लिए करो या मरो के इस मैच में मुंबई इंडियंस को जीत के लिए आखिरी ओवर में केवल 11 रनों की जरूरत थी, और क्रीज पर टिम डेविड और कैमरन ग्रीन पूरी तरह से सेट नजर आ रहे थे, ऐसे में हर कोई मुंबई की जीत तय मान रहा था, लेकिन युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अंतिम ओवर में जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पूरे रिदम के साथ पिच का फायदा उठाने हुए वैरिएशन के साथ गेंदबाजी कर मुंबई को 5 रन ही बनने दिए और अपनी टीम को जीत दिला दी।

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023:  क्या महेन्द्र सिंह धोनी खेलेंगे अगला आईपीएल?, चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ ने दिया ये जवाब

पिता कल ही आईसीयू से निकले हैं बाहर, देख रहे होंगे ये मैच

मैच के बाद मोहसिन खान ने अपनी इस गेंदबाजी की टीम के सपोर्टिंग स्टाफ को श्रेय दिया और साथ ही बताया कि उनके पिता अस्पताल में भर्ती हैं, और वो मैच के एक दिन पहले ही आईसीयू से बाहर आएं हैं, उन्होंने इस जीत को पिता के लिए प्रदर्शन करना बताया। उन्होंने कहा कि

“योजना उस पर अमल करने की थी जो मैंने प्रैक्टिस में किया और मैंने अमल किया। यहां तक ​​कि क्रुणाल भी मुझसे बात कर रहे थे और मैंने भी उन्हें यही बताया। रन-अप वही है, आखिरी ओवर में इसे नहीं बदला। मैं अपने आप को शांत करने की कोशिश कर रहा था, स्कोरबोर्ड को नहीं देखा और 6 गेंदें अच्छी तरह फेंकी। चूंकि विकेट ग्रिप कर रहा था, मैंने धीमी गेंद की कोशिश की, लेकिन मैंने उनमें से दो फेंकी और फिर यॉर्कर में बदली और यह रिवर्स भी हो रही थी।”

“मेरे पिता को कल आईसीयू से छुट्टी मिल गई और वह पिछले 10 दिनों से अस्पताल में थे और मैंने उनके लिए यह किया, वह मैच देख रहे होंगे। मैं टीम और सहयोगी स्टाफ, गौतम सर, विजय दहिया सर का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह गेम खिलाया, भले ही मैंने पिछले गेम में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।”

लखनऊ ने पहले खेलकर बनाए थे 177 रन, मुंबई को 172 रन पर रोका

इस मैच में लखनऊ सुपरजॉयंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत बहुत ही जबरदस्त रही थी, जहां रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़ डाले थे, लेकिन इसके बाद लखनऊ ने शानदार वापसी की और आखिर में मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन के स्कोर पर रोक दिया और 5 रन से जीत अपने नाम की।