IPL 2023 SCHEDULE
IPL 2023 SCHEDULE (Source_Google)

IPL 2023 SCHEDULE: क्रिकेट जगत के सबसे हाई प्रोफाइल टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग जिस पर दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की नजरें रहती है, इस टी20 लीग के 16वें सीजन को लेकर वो लम्हा आखिरकार आ ही गया, जिसके कईं महीनों से क्रिकेट प्रशंसकों को खूब इंतजार था। सबसे बड़े केशरिच लीग के इस साल होने वालें सत्र का शेड्यूल जारी हो गया है। बीसीसीआई की ओर से 17 फरवरी, शुक्रवार को शाम इस सीजन के पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। इस मेगा टी20 लीग का शेड्यूल सामने आने के बाद ही फैंस में खुशी की लहर सी दौड़ गई है।

आईपीएल-16 का 31 मार्च को होगा आगाज, 28 मई को खिताबी मुकाबला

सबसे लोकप्रिय बन चुकी इस टी20 लीग के 16वें इवेंट का बिगुल 31 मार्च से बजेगा। इस सीजन का ओपनिंग मैच में पिछली बार की विनर गुजरात टाइटंस और 4 बार खिताब जीतने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच  शाम को 7.30 बजे से शुरू होगा। आईपीएल की उद्घाटन मैच और सैरेमनी दोनों ही अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। वहीं खिताबी जंग 28 मई को होगी, जो अहमदाबाद में ही खेला जाएगा।

GT VS CSK
GT VS CSK OPENING MATCH (Source_Jagran TV)

21 मई तक खेले जाएंगे लीग स्टेज के कुल 70 मैच

शुक्रवार को सुबह से ही इस आईपीएल के आगाज को लेकर फैंस में काफी उत्साह था, आखिरकार शाम को बीसीसीआई ने इसकी घोषणा कर सबसे इंतजार को खत्म कर दिया। इस बार भी टीमें 2 ग्रुप में बांटी गई हैं। जिनके बीच कुल 70 लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे। जिसमें 18 डबल हैडर मैच रखे गए हैं। इसके अलावा 3 प्लेऑफ और 1 फाइनल मैच होगा। 21 मई को आखिरी लीग राउंड मैच होगा, इसके बाद का शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। इस बार सभी टीम के घरेलू मैदान में मैच होंगे साथ ही 2 और नए वेन्यू को सेट किया गया है, जिससे कुल 12 वेन्यू हो गए हैं। मैच चेन्नई, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, बैंगलुरू, अहमदाबाद, लखनऊ, मोहाली, और जयपुर के साथ ही गुवाहाटी और धर्मशाला को भी जोड़ा है।

10 टीमों के 2 ग्रुप में इस तरह से बंटी हैं 5-5 टीमें

ग्रुप-एग्रुप-बी
मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
राजस्थान रॉयल्सपंजाब किंग्स
कोलकाता नाइट राइडर्ससनराइजर्स हैदराबाद
दिल्ली कैपिटल्सरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
लखनऊ सुपरजॉयंट्स गुजरात टाइटंस

देखे पूरा शेड्यूल

मैच संख्यातारीख        मैचस्थानसमय
1.31 मार्चGT vs CSKअहमदाबाद7:30 PM
2.1 अप्रेलPBKS vs KKRमोहाली3:30PM
3.1 अप्रेलLSG vs DCलखनऊ7:30 PM
4.2 अप्रेलSRH vs RRहैदराबाद3:30 PM
5.2 अप्रेलRCB vs MIबैंगलुरू7:30 PM
6.3 अप्रेलCSK vs LSGचेन्नई 7:30 PM
7.4 अप्रेलDC vs GTदिल्ली7:30 PM
8.5 अप्रेलRR vs PBKSगुवाहाटी7:30 PM
9.अप्रेलKKR vs RCBकोलकाता7:30 PM
10.अप्रेलLSG vs SRHलखनऊ7:30 PM
11.8 अप्रेलRR vs DCगुवाहाटी3:30 PM
12.8 अप्रेलMI vs CSKमुंबई7:30 PM
13.अप्रेलGT vs KKRअहमदाबाद3:30 PM
14.9 अप्रेलSRH vs PBKSहैदराबाद7:30 PM
15.10 अप्रेलRCB vs LSGबैंगलुरू7:30 PM
16.11 अप्रेलDC vs MIदिल्ली7:30 PM
17.12 अप्रेलCSK vs RRचेन्नई7:30 PM
18.13 अप्रेलPBKS vs GTमोहाली7:30 PM
19.14 अप्रेलKKR vs SRHकोलकाता7:30 PM
20.14 अप्रेलRCB vs DCबैंगलुरू3:30 PM
21.15 अप्रेलLSG vs PBKSलखनऊ7:30 PM
22.16 अप्रेल MI vs KKRमुंबई3:30 PM
23.16 अप्रेलGT vs RRअहमदाबाद7:30 PM
24.17 अप्रेलRCB vs CSKबैंगलुरु7:30 PM
25.18  अप्रेलSRH vs MIहैदराबाद7:30 PM
26.19  अप्रेलRR vs LSGजयपुर7:30 PM
27.20  अप्रेलPBKS vs RCBमोहाली3:30 PM
28.20 अप्रेलDC vs KKRदिल्ली7:30 PM
29.21 अप्रेलCSK vs SRHचेन्नई7:30 PM
30.22 अप्रेलLSG vs GTलखनऊ3:30 PM
31.22 अप्रेलMI vs PBKSमुंबई7:30 PM
32.23 अप्रेलRCB vs RRबैंगलुरू3:30 PM
33.23 अप्रेलKKR vs CSKकोलकाता7:30 PM
34.24 अप्रेलSRH vs DCहैदराबाद7:30 PM
35.25 अप्रेलGT vs MIअहमदाबाद7:30 PM
36.26 अप्रेलRCB vs KKRबैंगलुरू7:30 PM
37.27 अप्रेलRR vs CSKजयपुर7:30 PM
38.28 अप्रेल lPBKS vs LSGमोहाली7:30 PM
39.29  अप्रेलKKR vs GTकोलकाता3:30 PM
30.29 अप्रेलDC vs SRHदिल्ली7:30 PM
41.30  अप्रेलCSK vs PBKSचेन्नई3:30 PM
42.30  अप्रेलMI vs RRमुंबई7:30 PM
43.1 मईLSG vs RCBलखनऊ7:30 PM
44.2 मईGT vs DCअहमदाबाद7:30 PM
45.3 मईPBKS vs MIमोहाली7:30 PM
46.4 मईLSG vs CSKलखनऊ3:30 PM
47.4 मईSRH vs KKRहैदराबाद7:30 PM
48.5 मईRR vs GTजयपुर7:30 PM
49.6 मईCSK vs MIचेन्नई3:30 PM
50.6 मईDC vs RCBदिल्ली7:30 PM
51.7 मईGT vs LSGअहमदाबाद3:30 PM
52.7 मईRCB vs SRHजयपुर7:30 PM
53.8 मई yKKR vs PBKSकोलकाता7:30 PM
54.9 मईMI vs RCBमुंबई7:30 PM
55.10 मईCSK vs DCचेन्नई7:30 PM
56.11 मई yKKR vs RRकोलकाता7:30 PM
57.12 मईMI vs GTमुंबई7:30 PM
58.13 मई SRH vs LSGहैदराबाद3:30 PM
59.13 मईDC vs PBKSदिल्ली7:30 PM
60.14 मईRR vs RCBजयपुर3:30 PM
61.14 मईCSK vs KKRचेन्नई7:30 PM
62.15 मईGT vs SRHअहमदाबाद7:30 PM
63.16 मईLSG vs MIलखनऊ7:30 PM
64.17 मईPBKS vs DCधर्मशाला7:30 PM
65.18 मईSRH vs RCBहैदराबाद7:30 PM
66.19 मईPBKS vs RRधर्मशाला7:30 PM
67.20 मईDC vs CSKदिल्ली3:30 PM
68.20 मईKKR vs LSGकोलकाता7:30 PM
69.21 मईMI vs SRHमुंबई3:30 PM
70.21 मईRCB vs GTबैंगलुरू7:30 PM
71.घोषित नहींप्लेऑफघोषित नहीं7:30 PM
72.घोषित नहींप्लेऑफघोषित नहीं7:30 PM
73.घोषित नहींप्लेऑफघोषित नहीं7:30 PM
74.28 मईफाइनलअहमदाबाद7:30 PM

इसे भी पढ़ें: IPL 2023:आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, देखे पूरी लिस्ट