IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का खुमार पूरे क्रिकेट जगत में देखने को मिल रहा है। इस मेगा टी20 लीग अपने सफर पर लगतार बढ़ती जा रही है, जहां एक के बाद एक धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। इस सत्र के सफर में अब एक और मजेदार मैच का बेसब्री से इंतजार है। जहां मंगलवार को इस लीग की दो सबसे निचले पायदान पर मौजूद टीमें मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच जंग होगी, जिनकी नजरें इस मैच के साथ ही इस एडिशन में खाता खोलने पर होंगी।

दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच प्रीव्यू

अपने पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को इस सीजन नए कप्तान डेविड वार्नर की अगुवायी में एक के बाद एक लगातार 3 हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी ओर 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा के नेतृत्व में लगातार 2 मैच हार चुकी है। दोनों ही टीमें इस सीजन पहली जीत देख रही हैं, ऐसे में ये मैच काफी रोमांचक हो सकता है।चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023: RCB वर्सेज LSG मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच और मौसम का कैसा होगा हाल दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11, स्क्वॉड, हेड टू हेड और रिकॉर्ड्स

मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट

वेन्यू- अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम, दिल्ली

टाइमिंग- 11 अप्रैल 2023, सोमवार शाम 7.30 से

पिच रिपोर्ट- दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी है। इस पिच पर काफी रन बनते देखे जा सकते हैं, लेकिन साथ ही यहां गेंद हल्की सी पुरानी होने के बाद स्पिनर्स को भी मदद करती है। इस पर अनुमानित 170-180 रन देखने को मिल सकते हैं, और ये स्कोर पार भी किया जा सकता है।

वेदर रिपोर्ट- देश की राजधानी दिल्ली के मौसम का हाल इन दिनों गर्म है। यहां अब गर्मी अपना पूरा रूप दिखा रही है। मंगलवार को दिल्ली के मौसम की बात करें तो बादल जरूर छाए रह सकते हैं, लेकिन अधिकतम 37 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्शियस होगा।

लाइव स्ट्रीमिंग

इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।

दोनों टीमों का हेड टू हेड

मैच32
मुंबई इंडियंस जीता17
दिल्ली कैपिटल्स जीता15
टाई या बेनजीता0

अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स

कुल मैच78
पहली पारी में जीत34
दूसरी पारी में जीत43
टाई या बेनजीता1
उच्चतम स्कोर231/4 (DC VS PBKS, 2011)
न्यूनतम स्कोर83 (DC  VS CSK, 2013)

दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11

दिल्ली कैपिटल्स- डेविड वार्नर(कप्तान), पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मार्श, सरफराज खान, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिच नॉर्खिया, मुकेश कुमार, लुंगी एनगिडी

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा(कप्तान), ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरोन ग्रीन, टिम डेविड, कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर,, मोहम्मद अरशद खान, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

दिल्ली कैपिटल्सडेविड वार्नर (कप्तान), अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, मनीष पांडे, राइली रोसो, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, ललित यादव, एनरिच नोर्खिया, चेतन साकरिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एनगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार,कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे, विक्की ओस्तवाल

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, पीयूष चावला, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय, डेवाल्ड ब्रेविस, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, जोफ्रा आर्चर, अरशद खान, जेसन बेहरनडॉर्फ, नेहल वढेरा, राघव गोयल, डुआन यानसेन, आकाश मधवाल, शम्स मुलानी