IPL 2023: आईपीएल के 16वें सीजन का कारवां लगातार आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है। इस ब्रांड टी20 लीग के सफर में रोमांच से भरपूर मैच देखने को मिल रहे हैं, जो फैंस का जबरदस्त मनोरंजन कर रहे हैं। इसी बीच अब इस सत्र का एक और मैच खेला जाना है। बुधवार को शानदार फॉर्म में चल रही दो टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी। जिनके बीच श्रेष्ठता की जंग होने वाली है। इस एडिशन के 17वें मैच के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से कमर कस चुकी हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच प्रीव्यू
4 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स खिताब का पंजाब करने के लिए मैदान में है। महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवायी में खेल रही ये टीम पिछले लगातार दो मैच जीतकर उत्साह से लबरेज है, तो वहीं दूसरी ओर स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स भी हल्ला बोलने को तैयार खड़ी है। ऐसे में मैच में मजा आने वाला है। चलिए आपको बताते हैं इस मैच की पिच रिपॉर्ट और मौसम का हाल, साथ ही जानें दोनों का अब तक आपसी मुकाबला और प्रेडिक्टेड-11 और जानें कैसा है मैच होने वाले मैदान के रिकॉर्ड्स…
मैच का वेन्यू एंड टाइमिंग, पिच एंड वेदर रिपोर्ट
वेन्यू- एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम, चेन्नई (तमिलनाडू)
टाइमिंग- 12 अप्रैल 2023, बुधवार शाम 7.30 से
पिच रिपोर्ट- दक्षिण भारत के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की पिच एक आदर्श पिच मानी जाती है। यहां पर रनों का अंबार तो लगता है, लेकिन साथ ही बॉलिंग के लिए भी सॉलिड पिच है। इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है, जहां गेंद रूककर आती है, जिससे शॉट लगाना इतना आसान नहीं होता है। इस मैच में यहां पहले खेलने वाली टीम 170 से ज्यादा रन बना सकती है।
वेदर रिपोर्ट- मौसम में इन दिनों तापमान हर दिन के साथ बढ़ता जा रहा है। तमिलनाडू में भी गर्मी अपना रूप दिखा रही है। यहां की राजधानी चेन्नई में होने वाले इस मैच के दिन यानी बुधवार को आसमान में बादल बिल्कुल भी नहीं दिखायी दे रहे हैं, तो वहीं अधिकतम 34 डिग्री सेल्शियस तापमान रहेगा, तो न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्शियस तक रहने की संभावना है।
लाइव स्ट्रीमिंग
इंडियन प्रीमियर लीग का सीधा प्रसारण 2017 से ही स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के कईं चैनलों पर हो रहा है, इस बार भी मीडिया राइट्स 2027 तक के लिए उन्हें ही मिले हैं। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग 9 भाषाओं में मैचों का प्रसारण किया जा रहा है, जिसका मजा आप ले सकते हैं। मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग आप Viacom 18 के voot एप पर देख सकते हैं तो साथ ही जिओ सिनेमा पर किसी भी मोबाइल नेटवर्क पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं।
दोनों टीमों का हेड टू हेड
मैच | 26 |
चेन्नई सुपर किंग्स जीता | 15 |
राजस्थान रॉयल्स जीता | 11 |
टाई या बेनजीता | 0 |
चेपॉक क्रिकेट स्टेडियम आईपीएल रिकॉर्ड्स
कुल मैच | 78 |
पहली पारी में जीत | 34 |
दूसरी पारी में जीत | 43 |
टाई या बेनजीता | 1 |
उच्चतम स्कोर | 246/5 (CSK VS RR, 2010) |
न्यूनतम स्कोर | 70 (RCB VS CSK, 2019) |
दोनों टीमों की प्रेडिक्टेड-11
चेन्नई सुपर किंग्स- ऋतुराज गायकवड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, बेन स्टोक्स, शिवम दुबे, रवीन्द्र जडेजा, महेन्द्र सिंह धोनी(कप्तान), ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन(कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेन्द्र चहल, संदीप शर्मा
दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
चेन्नई सुपर किंग्स– महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवीन्द्र जडेजा, बेन स्टोक्स, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉनवे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, ड्वेन प्रिटोरियस, महीश तीक्ष्णा, प्रशांत सोलंकी, दीपक चाहर, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिचेल सेंटनर, मथीशा पथिराना, सुभ्रांशु सेनापति, तुषार देशपांडे, भगत वर्मा, अजय मंडल, सिसांडा मगाला, शेख रशीद, निशांत सिंधु
राजस्थान रॉयल्स– संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, जो रूट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, ट्रेंट बोल्ट, जेसन होल्डर, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन , युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौर, एडम जाम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, संदीप शर्मा