IPL 2023
IPL 2023

IPL 2023:  क्रिकेट जगत की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में एक बार फिर से महेन्द्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने विजयी पताका फहरा दी है। सोमवार को खेले गए खिताबी जंग में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांच की पराकाष्ठा तक पहुंचे मैच में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद पर 5 विकेट से परास्त कर दिया। इसके साथ ही महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 5वां खिताब हासिल कर सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली मुंबई की टीम की बराबरी कर ली है।

एमएस धोनी ने संन्यास के सवाल पर फिर से कही अपने मन की बात

चेन्नई सुपर किंग्स के यहां पर एक बार फिर से चैंपियन बनने के साथ ही कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों ने फिर से जोर पकड़ लिया है। 42 साल के एमएस धोनी अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं, जहां माना जा रहा है कि ये उनसा आखिरी आईपीएल होने वाला है, लेकिन इस मैच में 5वां खिताब जीतने के बाद धोनी ने इस सवाल पर विराम लगा दिया है और कह दिया है कि वो शरीर की स्थिति को देखते हुए अगले साल भी खेल सकते हैं।

IPL 2023
IPL 2023

ये भी पढ़े- IPL 2023: खिताबी जंग से कुछ घंटे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

धोनी ने किया साफ, अगले साल खेलने के दिए संकेत

इस चैंपियन कप्तान ने अपने संन्यास की अटकलों को फिलहाल के लिए तो बंद कर दिया है। मैच में जीत के बाद जब उन्हें प्रेजेंटेशन सेरेमनी में संन्यास को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘‘ अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का ये बेस्ट टाइम है। मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है।

मेरा अगले साल खेलना शरीर के साथ पर है निर्भर

 उन्होंने आगे कहा, ‘‘ मेरे शरीर को साथ देना होगा। चेन्नई के फैंस ने जिस तरह से मुझे प्यार दिया, यह उनके लिये मेरा गिफ्ट होगा कि मैं एक सत्र और खेलूं। उन्होंने जो प्यार और भावनाएं उन्होंने दिखायी है मुझे भी उनके लिये कुछ करना चाहिये।“

यह मेरे करियर का आखिरी दौर है। यहीं से शुरूआत हुई थी और पूरा स्टेडियम मेरा नाम ले रहा था। ऐसा चेन्नई में भी हुआ था लेकिन मैं वापसी करके जितना खेल सकता हूं, खेलूंगा..

चेन्नई सुपर किंग्स की फाइनल मैच में रोमांचक जीत

अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस ग्रैंड फिनाले में रविवार को तय दिन पर बारिश के चलते मैच नहीं खेला जा सका, जिसके बाद सोमवार को मैच रिजर्व डे पर खेला गया, जहां गुजरात टाइटंस ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 214 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद बारिश से खेल में खलल के बाद चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल करते हुए रोचक जीत हासिल की।