IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के 16वें संस्करण का पहला मैच रद्द हुआ। जिससे फैंस को काफी निराशा हाथ लगी। पहले मैच में इन दोनों चिर-विरोधी टीमों के रोमांच को फैंस देख नहीं पाए, जिसके बाद अब इन्हें एक बार फिर से इस बड़े एनकाउंटर का लुत्फ उठाने को मिलेगा। एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को एक और भिड़ंत होने जा रही है, जिसका फैंस को बहुत ही इंतजार है।
पाकिस्तान के खिलाफ सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को दी खास सलाह
इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें तैयार हैं। एक तरफ भारतीय टीम पहले मैच में अपनी फ्लॉप से सबक लेकर यहां कुछ बड़ा करना चाहेगी। तो वहीं पाकिस्तान की टीम अपने तेज गेंदबाजों के दम पर भारत को फिर से उसी तरह का दर्द देने को बेकरार है। पहले मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने पूरी भारतीय टीम को 266 के स्कोर पर ढेर कर दिया था। जिसके बाद अबू भारत के ही पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को संभलकर रहने की चेतावनी दी है।
सुनील गावस्कर ने भारत के बल्लेबाजों को संभलकर रहने की दी सलाह
भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे के साथ बातचीत की, जिसमें पत्रकार निखिल नाज से बात करते हुए कहा कि, “पाकिस्तान के पास हमेशा विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज रहे हैं लेकिन मौजूदा गेंदबाज नई गेंद के साथ आक्रमण में सबसे बेस्ट हैं। पाकिस्तान की पेस तिकड़ी शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ ने मौजूदा एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।“ आपको बता दें कि इस 16वें एशिया कप में हारिस राउफ 9, शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह 7-7 विकेट ले चुके हैं।“
पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक को माना नई गेंद से घातक
इसके बाद सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान के इस तेज गेंदबाजी आक्रमण को नई गेंद के साथ बहुत ही खतरनाक मानते हुए आगे कहा कि, “एक समय में यह ऑस्ट्रेलिया था और पाकिस्तान शायद नंबर 1 और नंबर 2 स्थान साझा करता था क्योंकि पाकिस्तान के पास हमेशा शीर्ष श्रेणी के नए गेंद गेंदबाज रहे हैं। लेकिन इस समय, उनके पास खेल में सबसे घातक नई गेंद का आक्रमण है। किसी भी बल्लेबाज के लिए शुरू से ही पाकिस्तान के तेज आक्रमण के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करना आसान नहीं है।“
ये भी पढ़े- Team India Squad for WC 2023: इस दिन होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान, इन 3 खिलाड़ियों की छुट्टी है तय
लिटिल मास्टर ने आगे कहा कि “उनके पास बाएं हाथ, दाएं हाथ का संयोजन है। वे अच्छी गति से गेंद को दोनों तरफ घुमा सकते हैं। इसलिए, किसी भी बल्लेबाज के लिए शुरू से ही उनके खिलाफ आक्रामक होना आसान नहीं है।”