IND VS PAK: शाहीन को लेकर सच हुई एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी, जानें क्यों हो रहा है उनका ट्वीट वायरल

IND VS PAK

IND VS PAK: पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया को एशिया कप के पहले ही मैच में आईना दिखाया है। पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जा रहे एशिया कप के 16वें संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को महा मुकाबला खेला गया। इस मैच में बारिश ने कोई परिणाम तो नहीं निकलने दिया, लेकिन पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारतीय बल्लेबाजों की कलई खोलने का काम कर गए। जिन्होंने टीम इंडिया की पारी को पूरी तरह से ध्वस्त कर डाला।

शाहीन शाह अफरीदी ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों की खोली पोल

कैंडी में खेले गए इस मैच में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज पूरी तरह से विफल रहे, जो शाहीन शाह अफरीदी के सामने घुटने टेकने को मजबूर हो गए। इस मैच में अफरीदी ने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा के अलावा हार्दिक पंड्या और रवीन्द्र जडेजा को आउट कर टीम इंडिया की पारी को 266 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। उनकी इस गेंदबाजी की सोशल मीडिया से लेकर हर जगह खूब चर्चा चल रही है।

Rohit Sharma

ये भी पढ़े-Virat Kohli: विराट कोहली ने बताया पाकिस्तान के खिलाफ जीत का मंत्र, कोहली की बात मानी तो मिलेगी हर हाल में जीत

सच हो गई शाहिन को लेकर एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी

इस मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान रहे एबी डिविलियर्स ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंदबाजी को लेकर खास भविष्यवाणी की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अफरीदी के बेस्ट परफॉरमेंस ना निकल पाने को लेकर कहा था कि उनका बेस्ट परफॉरमेंस भारत के खिलाफ आ सकता है। उनकी ये भविष्यवाणी जो बिल्कुल सच हुई। उसके बाद वो काफी चर्चा में आ गए हैं।

एबी डिविलियर्स की भविष्यवाणी सच होने के बाद आया उनका रिएक्शन

एबी डिविलियर्स ने इस मैच के बाद शाहीन अफरीदी को लेकर एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि “हम लोग भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में लय की बात कर रहे थे। क्रिकेट फैंस का मानना था कि शाहीन अफरीदी सही लेंग्थ पर गेंद नहीं फेंक पा रहे हैं। मैंने पहले ही कहा था कि शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी में कुछ कमी नहीं है। वह अपना बेस्ट भारत के खिलाफ मुकाबले के लिए बचाकर रखे हैं। हालांकि, साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने इमोजी के साथ मजाकिया अंदाज में ये बातें लिखी हैं।“

उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे लिखा कि, अगर आप किसी बात की भविष्यवाणी करते हैं और वह बात आगे चलकर सही साबित हो जाती हैं, तो आपको निश्चित तौर पर खुशी मिलती है, जैसा कि मैंने भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले शाहीन अफरीदी के लिए किया था

Read full article
Advertisement
PreviousNext Story