IND vs ENG
IND vs ENG

IND vs ENG: वर्ल्ड क्रिकेट को कुछ ही दिनों के बाद क्रिकेट में इस साल का सबसे बड़ा ब्लॉकबस्टर देखने को मिलने वाला है। जहां विश्व क्रिकेट की दो सबसे अच्छी टीमें भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। भारत की सरजमीं पर होने वाली इस टेस्ट सीरीज के रोमांच का मजा लेने के लिए फैंस काफी उतावले नजर आ रहे हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया पिछले कुछ सालों में टेस्ट फॉर्मेट में भी काफी मजबूत नजर आयी है, तो वहीं इंग्लैंड की बात करें तो बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड की टीम ने भी अपने खेल में जबरदस्त खतरनाक रूप दिखाया है।

भारत-इंग्लैंड के बीच कैसी रही है टेस्ट की टक्कर?

भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। 5 मैचों की इस सीरीज में दोनों ही टीमें पूरी मजबूती के साथ उतरने वाली हैं, जहां एक कड़ी टक्कर होने की उम्मीद जा रही है। जब भी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट की जंग हुई है, दोनों ही टीमों के बीच रोचक और जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है। इसी बीच हम आपको बताते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास कैसा रहा है, अब तक दोनों ही टीमों के बीच आपसी मुकाबले में किस टीम का पलड़ा भारी रहा है।

IND vs ENG
IND vs ENG

ये भी पढ़े-NZ vs PAK 5th T20 Match Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction और सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

1932 से चला आ रहा है भारत-इंग्लैंड का टेस्ट सफर

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है। दोनों ही टीमों के बीच पहली बार साल 1932 में टेस्ट क्रिकेट का आगाज हुआ। इसके बाद से पिछले करीब 90 साल से भी ज्यादा समय में दोनों ही टीमों ने 100 से भी ज्यादा टेस्ट मैच खेलें हैं। दोनों ही टीमों के बीच 1932 में इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज खेली गई, जहां मेजबान इंग्लैंड ने भारत को हराया था। भारत पर इंग्लैंड का शुरूआती करीब 30 साल तक पूरी तरह से पलड़ा भारी रहा। आखिर में भारत को इंग्लैंड साल साल 1961-62 में खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज में जीत मिली थी, जब टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज को 2-0 से जीता था।

टेस्ट मैचों में इंग्लैंड की टीम का पलड़ा रहा है भारी

वर्ल्ड क्रिकेट की दो सबसे अच्छी और मजबूत टीमें भारत और इंग्लैंड के बीच बहुत ही जबरदस्त टेस्ट टक्कर देखने को मिली है। दोनों ही टीमों के बीच 1932 से लेकर 2022 तक कुल 131 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें इंग्लैंड ने भारत तो पूरी तरह से बैकफुट पर रखा है। इनमें से इंग्लैंड ने कुल 50 टेस्ट मैच जीते हैं, तो वहीं भारत ने 31 मैचों में जीत हासिल की है, इसके साथ ही 50 टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों में Head to Head

कुल टेस्ट मैच131
भारत जीता31
इंग्लैंड जीता50
ड्रॉ मैच50

कुल 35 टेस्ट सीरीज में ऐसा रहा है हाल, जानें कौन है आगे?

जब दोनों ही टीमों के बीच अब तक की कुल टेस्ट सीरीज की बात करें तो यहां भी इंग्लैंड ने बाजी मारी है। दोनों टीमों के बीच 1932 में पहली टेस्ट सीरीज खेली गई, जिसके बाद 2021-22 तक कुल 35 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी है। जिसमें इंग्लैंड ने 19 टेस्ट सीरीज को अपने नाम किया है, तो वहीं भारत ने 11 टेस्ट सीरीज जीती हैं। इसके अलावा दोनों ही टीमों के बीच कुल 5 टेस्ट सीरीज बराबरी पर खत्म हुई है।

अब तक टेस्ट सीरीज में आमना-सामना

कुल टेस्ट सीरीज35
भारत के नाम टेस्ट सीरीज11
इंग्लैंड के नाम टेस्ट सीरीज19
टेस्ट सीरीज ड्रॉ5