IND vs ENG 1st Test: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र के तहत एक बड़ी टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है। जहां भारत और इंग्लैंड (India vs England) की टीम आमने-सामने होंगी। भारत की सरजमीं पर होने जा रही इस टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी, गुरुवार से हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होने जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें हैदराबाद पहुंच चुकी है और वहां पर मैदान में नेट सेशन में जमकर पसीना बहाने के बाद पहले टेस्ट मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
IND vs ENG 1st Test प्रीव्यू
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में जबरदस्त रोमांच की उम्मीद है। दोनों ही टीमें काफी खतरनाक दिख रही हैं। एक तरफ रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घर में काफी घातक साबित होती है, तो दूसरी तरफ बेन स्टोक्स की अगुवायी में खेलने वाली इंग्लिश टीम का बैजबॉल गेम ने काफी बड़ा अंतर पैदा किया है, जो अब अपने उसी हथियार के साथ भारत में प्रभाव छोड़ने को तैयार हैं। तो चलिए इस मैच का देखते हैं Dream 11 Prediction, Captain & Vice Captain, Pitch & Weather Report दोनों टीमों का Predicted Playing-11, Match Prediction, दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड और सबकुछ
ये भी पढ़े- IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच अब तक कैसा रहा है आमना-सामना, कौन रहा है किस पर भारी? देखे Head to Head
IND vs ENG 1st Test Match Details
मैच | पहला टेस्ट मैच |
कब | 25 से 29 जनवरी |
कहां | राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (हैदराबाद) |
कितने बजे | सुबह 9.30 (भारतीय समयानुसार) |
IND vs ENG 1st Test Match Winning Prediction
भारत बनाम इंग्लैंड (India vs England) के बीच पहले टेस्ट मैच में वैसे तो दोनों ही टीमें बराबरी की नजर आ रही है। पिछले कुछ समय से वर्ल्ड क्रिकेट में दो बेस्ट टेस्ट साइड रही ये दोनों ही टीमें कमाल कर रही हैं। लेकिन अगर इस पहले टेस्ट मैच में जीत का अनुमान लगाए तो कुछ हद तक टीम इंडिया का पलड़ा ही भारी माना जा सकता है। भारत अपने घर में खेल रही है, साथ ही यहां की स्पिन ट्रेक पर भारत को हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं कहा जा सकता है।
IND vs ENG 1st Test Match पिच और वेदर रिपोर्ट
पिच रिपोर्ट- भारत की पिच स्पिन गेंदबाजों की जबरदस्त मददगार होती है। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में तो यहां रन बनते देखे जा सकते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स का पूरी तरह से जलवा रहता है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पिच की बात करें तो ये पिच बल्लेबाजी के लिए काफी शानदार है, जहां पहले दो दिन तो बैटिंग के साथ ही तेज गेंदबाजों को दिन की शुरुआत में मदद कर सकती है, लेकिन तीसरे दिन से पिच पर क्रेक्स आने से गेंद काफी घुमाव लेगी, जिससे स्पिनर्स को काफी मदद मिलेगी। यहां पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 2 टेस्ट पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है, तो बाद में बैटिंग करने वाली टीम भी 2 बार कामयाब रही है। 1 मैच ड्रॉ रहा है।
वेदर रिपोर्ट- भारत में अब सर्दी का मौसम अपने आखिरी पड़ाव पर है, और बसंत ऋतु का आगमन होने वाला है। इसी बीच जब हैदराबाद में भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के दौरान वेदर की बात करें तो यहां पर मैच के पांचों की दिन आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश का बहुत ही कम अनुमान है। 25 जनवरी से 29 जनवरी के पांचों दिन के तापमान को देखे तो यहां अधिकतम तापमान 29 जनवरी को 30 डिग्री सेल्शियस रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो वो 27 जनवरी शनिवार को 17 डिग्री सेल्शियस रहेगा।
IND vs ENG Test Match: हेड टू हेड
मैच | 131 |
भारत जीता | 31 |
इंग्लैंड जीता | 50 |
ड्रॉ | 50 |
IND vs ENG 1st Test Match Predicted Playing
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत, रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड:- जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, ओली पोप, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरेस्टो, डेन लॉरेंस, मार्क वुड, जैक लीच, रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन
IND vs ENG 1st Test Match Dream 11 Prediction
ड्रीम 11 टीम- रोहित शर्मा, जैक क्रॉली, शुभमन गिल, जो रूट, बेन स्टोक्स, केएल राहुल, जॉनी बेयरेस्टो, रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, जेम्स एंडरसन
कप्तान- रोहित शर्मा, जो रूट
उपकप्तान- आर अश्विन, जेम्स एंडरसन
IND vs ENG 1st Test Match: दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवीन्द्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आवेश खान, मुकेश कुमार,
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), शोएब बशीर, डेन लॉरेंस, बेन फॉक्स(विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, रेहान अहमद, गस एटकिंसन