IND VS AUS

IND VS AUS:  भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले इन दिनों जबरदस्त लय में दिख रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते हुए भारत ने इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मैच को भी अपने कर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 99 रनों से मात दी। इस मैच में जबरदस्त जीत के साथ ही टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में एक बड़े मील के पत्थर को हासिल कर लिया है।

भारत ने वनडे क्रिकेट में पूरे किए 3 हजार छक्के

भारत ने इस मैच में 399 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 18 छक्के जड़े। इन 18 छक्कों के साथ ही मैन इन ब्ल्यू ने वनडे क्रिकेट इतिहास में 3 हजार छक्के जड़ने के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया 3 हजार छक्के लगाने वाली पहली टीम बन चुकी है। इसके बाद कईं टीमें छक्के लगाने में टीम इंडिया के साथ लिस्ट में जरूर है, लेकिन किसी भी टीम ने अब तक 3 हजार छक्के नहीं लगाए हैं।

ये भी पढ़े- IND vs AUS: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया का चलता है सिक्का, आंकड़े देख टीम इंडिया के फैंस हो जाएंगे चिंतित, जानें मोहाली में अब तक भारत-ऑस्ट्रेलिया की टक्कर

3 हजार छक्के के मील के पत्थर को छूने वाली बनी पहली टीम

वनडे क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम ने अपना सफर साल 1974 में किया। जिसके बाद से ये टीम लगातार खेल रही है, जिन्होंने अब तक यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार को खेले गए वनडे मैच तक कुल 1040 मैच खेले हैं। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने 3007 छक्के जड़े हैं। भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के रोहित शर्मा के नाम है, जो 286 छक्के लगा चुके हैं। भारत के बाद वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम वेस्टइंडीज की टीम है, जिन्होंने 867 वनडे मैचों में 2953 छक्के अपने नाम किए हैं।

वेस्टइंडीज 3 हजार वनडे छक्कों से नहीं है ज्यादा दूर

वेस्टइंडीज की टीम 3 हजार छक्कों के आंकड़े को छूने को बहुत ही करीब है, जो जल्द ही ऐसा करने वाली दूसरी टीम बन सकती है। लेकिन इसके बाद की टीमें अभी 3 हजार छक्के पूरे करने में कोसों दूर हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम 961 मैचों में 2566 छक्कों के साथ मौजूद है। वहीं 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 985 मैचों में 2485 छक्के लगाने में कामयाबी हासिल की है। इसके बाद 5वें नंबर पर 810 मैचों में 2387 छक्कों के साथ न्यूजीलैंड की टीम है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टॉप-8 टीमें

टीममैचसिक्सर
भारत10403007
वेस्टइंडीज8672953
पाकिस्तान9612566
ऑस्ट्रेलिया9852485
न्यूजीलैंड8102387
इंग्लैंड7842031
दक्षिण अफ्रीका6591947