IND vs AUS Final
IND vs AUS Final Pitch

IND vs AUS Final:  वनडे क्रिकेट फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट के खिताबी मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होने जा रही है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके लिए दोनों ही टीमें अपनी पूरी ताकत के साथ जान झोंकनें को तैयार खड़ी हैं। सेमीफाइनल मैच से ही पिच को लेकर खूब किचकिच चल रही है, ऐसे में अहमदाबाद के पिच पर हर किसी की नजरें होंगी।

फाइनल मुकाबले की पिच पर होंगी नजरें

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले गए वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में पिच बदलने को लेकर खूब बवाल हुआ था। जिसके बाद अब हर किसी के नजरें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम के पिच पर है। यहां हर कोई जानना चाहता है कि फाइनल मुकाबला फ्रैश पिच पर होगा, तो इस वर्ल्ड कप की पहले से इस्तेमाल की जा चुकी पिच पर होगा। इसे लेकर पीटीआई समाचार एजेंसी की माने तो अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है।

IND vs AUS Final
IND vs AUS Final

ये भी पढ़े- IND vs AUS Final: 20 साल पुराना हिसाब करना है चुकता, जब कंगारूओं ने टीम इंडिया को दिया था घाव, अब आ गया है वो जख्म भरने का वक्त

अहमदाबाद की पिच पर कितना स्कोर रहेगा सेफ?

अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम की पिच पर फाइनल मैच में कितना स्कोर डिफेंड किया जा सकता है या कितना स्कोर सेफ होगा, इसे लेकर वहां के पिच क्यूरेटर ने बड़ा संकेत दिया है। फाइनल मैच के लिए बीसीसीआई के चीफ पिच क्यूरेटर आशिष भौमिक और उनके सहयोगी तपोश चटर्जी की निगरानी में पिच को तैयार किया जा रहा है। पिच पर कितना स्कोर सेफ होगा, इस बारे में गुजरात राज्य क्रिकेट संघ के क्यूरेटर ने अपनी ओर से इशारा किया है।

पिच क्यूरेटर का इशारा, 310-315 तक का स्कोर हो सकता है मैच विनिंग

राज्य संघ के इस पिच क्यूरेटर की माने तो काली मिट्टी की पिच पर भारी रोलर को घुमाया जाता है, तो यहां पर बल्लेबाजी की पिच साबित हो सकती है। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 310 से 315 का स्कोर कर लेती है, तो इसे सेफ स्कोर कहा जा सकता है। वैसे आमतौर पर तो अहमदाबाद की पिच बैटिंग फ्रैंडली ही रही है, लेकिन जिस तरह से इस वर्ल्ड कप के 4 मैचों में देखा गया है तो एक भी बार 300 का स्कोर नहीं बन सका है। ऐसे में कहीं ना कहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाती है तो उनके जीतने के चांस बढ़ जाएंगे।