ICC World Cup 2024 Schedule
ICC World Cup 2024 Schedule

ICC World Cup 2024 Schedule: वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में टी20 फॉर्मेट का क्रेज किसी से भी छुपा नहीं है। इस सबसे शॉर्टेस्ट इंटरनेशनल फॉर्मेट के सबसे बड़े इवेंट आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का बेसब्री से इंतजार है। टी20 वर्ल्ड कप का अगला एडिशन इसी साल खेला जाना है, जिसका शेड्यूल आईसीसी ने शुक्रवार को जारी कर दिया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की सह मेजबानी में होने वाले इस मेगा इवेंट का बिगुल 1 जून से बज जाएगा। जिसका खिताबी मुकाबला 29 जून को रखा गया है।

टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी, 9 जून को होगा भारत-पाक सामना

आईपीएल 2024 के खत्म होने के कुछ ही दिन बाद शुरू होने वाले इस टी20 महासमर का शेड्यूल सामने आने के बाद ही अब इसका इंतजार दोगुना हो गया है। वर्ल्ड कप के 9वें एडिशन का पहला मुकाबला 1 जून के मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा। इसमें 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 5-5 टीमों के ग्रुप में बांटा गया है। सबसे ज्यादा नजरें वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी चिर-प्रतिद्दंवी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले पर है, जो 9 जून को न्यू यॉर्क में खेला जाएगा।

ICC World Cup 2024 Schedule
ICC World Cup 2024 Schedule

ये भी पढ़े-IND vs SA: केपटाउन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में बदलाव तय, इन 2 खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी

1 जून से 18 जून तक खेले जाएंगे ग्रुप राउंड के मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 1 जून से 18 जून तक ग्रुप दौर के मैच खेले जाएंगे। इसमें सभी टीमें आपस में अपने ग्रुप की बाकी 4 टीमों से एक-एक मुकाबला खेलेंगी। ग्रुप राउंड में कुल 40 मैच खेले जाएंगे। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमें अगले राउंड यानी सुपर-8 में प्रवेश करेंगी। सुपर-8 राउंड के मैच 19 जून से 24 जून तक खेले जाएंगे। सुपर-8 में टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश करेंगी। सेमीफाइनल मुकाबले 26 और 27 जून को होंगे, तो वहीं 29 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा।

इस तरह से 20 टीमों के बांटा गया है 4 ग्रुप में

यहां पर 20 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ग्रुप-ए की बात करें तो यहां भारत और पाकिस्तान के अलावा मेजबान अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड की टीमों को रखा गया है। ग्रुप-बी में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ स्कॉटलैंड, नामीबिया व ओमान की टीमें हैं। ग्रुप-सी में न्यूजीलैंड के बाद मेजबान वेस्टइंडीज के अलावा अफगानिस्तान, यूगांडा और पापुआ न्यू गिनी की टीम है, वहीं ग्रुप-डी में श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका के साथ बांग्लादेश, नीदरलैंड और नेपाल की टीमें हैं।

ICC World Cup 2024 Schedule
ICC World Cup 2024 Schedule

ग्रुप राउंड मैचों का फुल शेड्यूल

दिनांकमैचस्थान
1 जूनअमेरिका बनाम कनाडाडलास
2 जूनवेस्टइंडीज बनाम पापुआ न्यू गिनीगयाना
2 जूननामीबिया बनाम ओमानबारबाडोस
3 जूनश्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीकान्यू यॉर्क
4 जूनअफगानिस्तान बनाम युगांडागयाना
4 जूनइंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंडबारबाडोस
5 जूनभारत बनाम आयरलैंडन्यू यॉर्क
5 जूनपापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडागयाना
5 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम ओमानबारबाडोस
6 जूनअमेरिका बनाम पाकिस्तानडलास
6 जूननामीबिया बनाम स्कॉटलैंडबारबाडोस
7 जूनकनाडा बनाम आयरलैंडन्यू यॉर्क
7 जूनन्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानगयाना
7 जूनश्रीलंका बनाम बांग्लादेशडलास
8 जूननीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकान्यू यॉर्क
8 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडबारडाडोस
8 जूनवेस्टइंडीज बनाम युगांडागयाना
9 जूनभारत बनाम पाकिस्तानन्यू यॉर्क
9 जूनओमान बनाम स्कॉटलैंडएंटिगुआ
10 जूनदक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेशन्यू यॉर्क
11 जूनपाकिस्तान बनाम कनाडान्यू यॉर्क
11 जूनश्रीलंका बनाम नेपाललॉडरहील
11 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबियाएंटिगुआ
12 जूनभारत बनाम अमेरिकान्यू यॉर्क
12 जूनवेस्टइंडीज बनाम न्यूजीलैंडत्रिनिदाद एंड टोबेगो
13 जूनइंग्लैंड बनाम ओमानएंटिगुआ
13 जूनबांग्लादेश बनाम नीदरलैंडसेंट विंसेंट
13 जूनअफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनीत्रिनिदाद एंड टोबेगो
14 जूनअमेरिका बनाम आयरलैंडलॉडरहील
14 जूनदक्षिण अफ्रीका बनाम नेपालसेंट विंसेंट
14 जूनन्यूजीलैंड बनाम युगांडात्रिनिदाद एंड टोबेगो
15 जूनभारत बनाम कनाडालॉडरहील
15 जूनइंग्लैंड बनाम नामीबियाएंटीगुआ
15 जूनऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंडसेंट लूसिया
16 जूनपाकिस्तान बनाम आयरलैंडलॉडरहील
16 जूनबांग्लादेश बनाम नेपालसेंट विंसेंट
16 जूनश्रीलंका बनाम नीदरलैंडसेंट लूसिया
17 जूनन्यूजीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनीत्रिनिदाद एंड टोबेगो
17 जूनवेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तानसेंट लूसिया