ICC World Cup 2023 Opening Ceremony
ICC World Cup 2023 Opening Ceremony

ICC World Cup 2023 Opening Ceremony:  क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शंखनाद होने में अब महज कुछ ही घंटों का वक्त शेष रह गया है। भारत की सरजमीं पर 5 अक्टूबर से इस मेगा इवेंट का बिगुल बजने जा रहा है, जिसका पूरे क्रिकेट जगत के फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं। वनडे फॉर्मेट के इस सबसे बड़े इवेंट के शुरू होने से ठीक पहले अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जाएगा।

ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सितारों का होगा जमावड़ा

बीसीसीआई और आईसीसी की तरफ से 4 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले ओपनिंग सेरेमनी की सारी तैयारी हो चुकी है, जहां एक से एक परफॉरमेंस देखने को मिलेंगे। इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के स्टार्स जबरदस्त तड़का लगाने को तैयार है, तो साथ ही यहां कईं आर्टिस्ट अपना दमदार परफॉरमेंस करने को पूरे तरह से तैयार हैं। वर्ल्ड कप के उद्घाटन समारोह में चार चांद लगाने के लिए बॉलीवुड के स्टार एक्टर रणवीर सिंह के साथ ही बॉलीवुड अदाकारा तमन्ना भाटिया फैंस का मन मोह लेने के लिए तैयार हैं।

ICC World Cup 2023
ICC World Cup 2023

ये भी पढ़े-ICC WC 2023: वो 3 टीमें जिनके पास हैं तूफानी ओपनिंग जोड़ी, अकेले ही पलट सकते हैं मैच का रूख

रणवीर सिंह और तमन्ना भाटिया करेंगे डांस, अरिजीत के साथा आशा दी बिखेंरेंगी आवाज का जादू

इनके साथ ही बॉलीवुड की लीजेंड सिंगर आशा भोंसलें के साथ ही मॉर्डन टाइम के फेवरेट माने जाने वाले अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल अपनी आवाज का जादू बिखेरने और क्रिकेट फैंस को झुमा देने वाला परफॉरमेंस करने को तैयार हैं। इनके साथ ही दिग्गज संगीतकार शंकर महादेवन भी अपनी प्रस्तुति देंगे। शंकर महादेवन वहीं सिंगर हैं, जिन्होंने 2011 में एशिया में खेले गए वर्ल्ड कप का थीम सॉंग ‘दे घुमा के’ गाया था, जिसे खूब पसंद किया गया था।

बुधवार को शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा उद्घाटन

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का उद्घाटन 4 अक्टूबर बुधवार को शाम 7 बजे से शुरू होगा। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस समारोह में बॉलीवुड के इन सितारों के साथ ही बीसीसीआई के तमाम बड़े अधिकारी उपस्थित रहेंगे। साथ ही वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के कप्तान भी इस प्रोग्राम में मौजूद रहेंगे। जिनकी उपस्थिति में चमचमाती ट्रॉफी का अनावरण भी किया जाएगा। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में ही इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग बैटल होगी।