ICC WC 2023
Sunlil Gavaskar on WC Predction

ICC WC 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का क्रेज पूरे क्रिकेट जगत में छा चुका है। इस मेगा इवेंट का बुखार फैंस के दिलों-दिमाग में चढ़ चुका है, जहां हर किसी को सिर्फ और सिर्फ 5 अक्टूबर का इंतजार है, जिस दिन इस ग्रैंड टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है। भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप के लिए शिरकत करने जा रही 10 टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी। जिनमें कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच 19 नवंबर को अहमदाबाद में चैंपियन टीम का फैसला होगा।

सुनील गावस्कर की बोल्ड भविष्यवाणी, भारत को नहीं मानते खिताब का दावेदार

वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन से पहले भविष्यवाणी का दौर जारी है, जिसमें क्रिकेट पंडित से लेकर पूर्व दिग्गज इस इवेंट की चैंपियन टीम और टॉप-4 दावेदार टीमों के बारे में अपना रिएक्शन दे रहे हैं, इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महानतम बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी वर्ल्ड कप की अपनी सबसे फेवरेट टीम का खुलासा किया है। लिटिल मास्टर के नाम से पहचाने गए इस दिग्गज ने वर्ल्ड चैंपियन के रूप में भारतीय टीम का नाम नहीं लिया है बल्कि वो इंग्लैंड को वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए देख रहे हैं।  

ICC WC 2023
ICC WC 2023

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाली टीम होगी मालामाल, देखे पिछले वर्ल्ड कप की तुलना में कितनी बढ़ी प्राइज मनी

इस पूर्व दिग्गज ने इंग्लैंड को बताया खिताब का प्रबल दावेदार

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि, “इस बार विश्व कप का खिताब इंग्लैंड की टीम जीत सकती है। जिस तरह का टैलेंट उनके पास है, उनकी बल्लेबाजी शानदार है। टॉप ऑर्डर पर उनके पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो मैच को पलटने का मद्दा रखते हैं। उनके पास ऐसे ऑलराउंडर्स हैं जो अपने खेल से मैच को बदल सकते हैं। उनके पास बेहतरीन बॉलिंग अटैक है। अनुभवी गेंदबाज हैं जो इंग्लैंड को दूसरी टीमों से अलग करते हैं। इस समय मुझे इंग्लैंड विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार लगता है।”

ये भी पढ़े- ICC WC 2023: न्यूजीलैंड ने किया अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 2 खूंखार खिलाड़ियों की हुई लंबे समय बाद वापसी

इंग्लैंड ने पिछले कुछ साल में दिखाया है जबरदस्त खेल

इंग्लैंड ने अपनी ही सरजमीं पर 2019 में खेले गए पिछले वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। उस दौरान इंग्लिश टीम ने जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया था। पिछले कुछ साल से ये टीम जिस अंदाज में खेल रही है, उससे सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी से इनकार नहीं किया जा सकता है। इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप के लिए हॉट फेवरेट टीम मानी जा सकती है। जिनमें अपने खिताब का बचाव करने का माद्दा है।