ICC WC 2023
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अब हर मैच का असर पॉइंट टेबल पर बहुत ही खास तरह से देखा जा सकता है, जहां हर दिन हर मैच के बाद टॉप-4 की टीमों का समीकरण तेजी के साथ बदल रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका के हाथों हुई हार से टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। पाकिस्तान की हार के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप की पॉइंट टेबल से अपना नंबर-1 स्थान खो दिया है, जिस स्थान पर अब दक्षिण अफ्रीका काबिज हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका जीत से पहले पायदान पर, भारत दूसरे पर खिसका

वर्ल्ड कप में हर मैच के बाद बदल रहे गणित के बीच शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को रोमांचक मैच में 1 विकेट से हराने के साथ ही अपनी 5वीं जीत दर्ज की और वो अब भारत से बेहतर नेट रनरेट के आधार पर पहले स्थान पर आ पहुंचे हैं। दक्षिण अफ्रीका अब 10 अंक के साथ  +2.032 की नेट रनरेट के साथ मौजूद है। इसके बाद भारत दूसरे पायदान पर खिसक गया है। टीम इंडिया के 5 मैचों में 5 जीत से 10 अंकों के साथ नेट रनरेट +1.353 है।

ICC WC 2023
SA WIN

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: इंग्लैंड को हराकर श्रीलंका की जबरदस्त वापसी, अब टॉप-4 टीमों को दे रही है टक्कर, देखे पूरा पॉइंट टेबल

न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया तीसरे-चौथे पर बरकरार, पाकिस्तान की हालात खस्ता

दक्षिण अफ्रीका से मिली हार के बाद अब पाकिस्तान की स्थिति काफी खराब हो चली है, जहां उनकी छठे मैच में ये चौथी हार है। अब वो छठे स्थान पर बरकरार जरूर हैं, लेकिन अब आगे के सेमीफाइनल के लिए उनकी राह काफी मुश्किल हो गई है। अब पाकिस्तान की 6 मैच के बाद केवल 4 अंक हैं और -0.387 की नेट रनरेट है। वहीं टॉप-4 में न्यूजीलैंड तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे पर बरकरार है। न्यूजीलैंड 5 मैच में 4 जीत से 8 अंकों के साथ +1.481 तीसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया की रनरेट में जबरदस्त सुधार हुआ है +1.142 की नेट रनरेट से 5 मैचों में 4 जीत के साथ चौथे स्थान पर मौजूद है।

बाकी टीमों की बात करें तो इसमें श्रीलंका के 5वें स्थान तो वहीं अफगानिस्तान की टीम 7वें, बांग्लादेश 8वें स्थान पर जा पहुंचा है। इंग्लैंड 9वें स्थान पर है, तो आखिरी स्थान पर अफगानिस्तान की टीम मौजूद है। अब यहां से फिलहाल टॉप-4 में पाकिस्तान और इंग्लैंड की राह बहुत ही ज्यादा मुश्किल हो चुकी है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.दक्षिण अफ्रीका651+2.03210
2.भारत550+1.35310
3.न्यूजीलैंड541+1.4818
4.ऑस्ट्रेलिया532+1.1426
5.श्रीलंका523-0.2084
6.पाकिस्तान624-0.3874
7.अफगानिस्तान523-0.9694
8.बांग्लादेश514-1.2532
9.इंग्लैंड514-1.6342
10.नीदरलैंड514-1.9022