ICC WC 2023 Point Table
ICC WC 2023 Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में हर किसी की नजरें रविवार को होने वाले टेबल टॉपर्स भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच पर थी। इस मैच में दोनों ही टीमें श्रेष्ठता साबित करने उतरी। जहां पर आखिरकार मेजबान टीम इंडिया ने ही बाजी मारी और न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर लगातार 5वीं जीत हासिल कर पॉइंट टेबल को फिर से टॉप कर दिया है तो वहीं कीवी टीम के लगातार जीत का सिलसिला तोड़ दिया है। इस जीत ने भारत ने अपने लिए सेमीफाइनल में पहुंचनें का रास्ता भी बहुत आसान कर लिया है।

न्यूजीलैंड को हराकर भारत बना टेबल टॉपर, न्यूजीलैंड दूसरे पर

इस वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें जबरदस्त खेल दिखा रही हैं। इन्होंने अपने शुरुआती चारों ही मैचों में जीत हासिल की, जिसके बाद 5वें मैच में एक-दूसरे के आमने-सामने आए। यहां एक टीम का जीत का क्रम टूटना तय था, जो इस मैच से पहले पॉइंट टेबल को टॉप कर रही न्यूजीलैंड का टूटा। भारत ने लगातार 5वीं जीत दर्ज कर डबल डिजिट अंकों में प्रवेश करते हुए 10 अंकों के साथ +1.353 की नेट रनरेट ने पहले स्थान पर पहुंच गया है। तो वहीं न्यूजीलैंड अब पहली हार के बाद 5 मैच में 4 जीत 1 हार के साथ 8 अंक लेकर +1.481 की नेट रनरेट से दूसरे स्थान पर है।

ICC WC 2023
Mohammed Shami

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: इंग्लैंड की शर्मनाक हार ने पॉइंट टेबल में कर दिया बड़ा फेरबदल, इंग्लैंड को जबरदस्त नुकसान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका को मिला फायदा

दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया टॉप-4 में बरकरार

सेमीफाइनल की दौड़ के लिए जबरदस्त रेस चल रही है। जहां न्यूजीलैंड और भारत को छोड़कर बाकी टीमों में टॉप-4 में प्रवेश करने को लेकर जो जद्दोजेहद दिख रही है। उसमें फिलहाल तो दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया कुछ ज्यादा ही हावी नजर आ रही है। पॉइंट टेबल में फिलहाल दक्षिण अफ्रीका की टीम नंबर-3 पर है। जिन्होंने अपने 4 मैचों में 3 में जीत हासिल की है, और सबसे ज्यादा नेट रनरेट +2.212 से मजबूती के साथ डटे नजर आ रहे हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलियया की टीम चौथे पर है। उन्होंने अपने पहले 2 मैच हारने के बाद अगले दोनों ही मैचों में कमाल की क्रिकेट खेली है और वो 4 मैचों में 4 अंक के साथ -0.193 की नेट रनरेट लेकर मौजूद हैं। हालांकि कंगारू टीम की नेट रनरेट नेगेटिव चल रही है।

इसके अलावा बाकी टीमों की बात करें तो पाकिस्तान की टीम 5वें नंबर पर मौजूद है, तो वहीं बांग्लादेश छठे पायदान पर है। आखिरी चार टीमों में नीदरलैंड 7वें, श्रीलंका 8वें वहीं डिफेंडिंग चैंपियन 9वें स्थान पर है। आखिरी पायदान पर अफगानिस्तान की टीम की स्थिति है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत550+1.35310
2.न्यूजीलैंड541+1.4818
3.दक्षिण अफ्रीका431+2.2126
4.ऑस्ट्रेलिया422-0.1934
5.पाकिस्तान422-0.4564
6.बांग्लादेश413-0.7842
7.नीदरलैंड413-0.7902
8.श्रीलंका413-1.0482
9.इंग्लैंड413-1.2482
10.अफगानिस्तान413-1.2502