ICC WC 2023
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के जबरदस्त रोमांच के बीच रविवार को लीग राउंड खत्म हो चुका है। इस वर्ल्ड कप के लीग राउंड के 45 मैचों के खत्म होने के बाद अब पॉइंट टेबल में सभी टीमों की स्थिति साफ हो चुकी है। जिसमें मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए टेबल को टॉप किया है। भारत ने अपने आखिरी लीग मैच में भी जबरदस्त खेल दिखाते हुए नीदरलैंड को हराकर अपने सभी मैच जीतकर लीग राउंड में अजेय रहने का बड़ा कमाल किया है।  

भारत ने नीदरलैंड को भी हराया, लीग राउंड के सभी मैच जीतकर किया टॉप

वनडे वर्ल्ड कप के 13वें एडिशन में टीम इंडिया का जोरदार धमाल देखने को मिला। यहां पर भारत ने बेहतरीन अंदाज में फिनिश किया, जहां रविवार को अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड की टीम को 160 रन से परास्त किया। इस मैच को जीतने के साथ ही रोहित शर्मा एंड कंपनी ने अपने लगातार 9वें मुकाबले में जीत दर्ज की। जिसके बाद अब उनकी नजरें सेमीफाइनल पर हैं। लीग राउंड खत्म होने के बाद अंतिम 4 में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने क्वालिफाई किया है।

ICC WC 2023
Team India (Source_Twitter)

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की सेमीफाइनलिस्ट टीमें हुई तय, जानें किन-किन के बीच होगा सेमीफाइनल

सेमीफाइनल:  भारत वर्सेज न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका वर्सेज ऑस्ट्रेलिया

5 अक्टूबर से शुरू हुए इस वर्ल्ड कप में 10 टीमों के बीच बेहतरीन रोमांच देखने को मिला। जहां एक के बाद एक रोचक मैच हुए। आखिर में 45 मैचों के लीग राउंड के सफर के खत्म होने के बाद अब पॉइंट टेबल की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने टेबल को टॉप किया है। अब आने वाले दिनों में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें 15 नवंबर को पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। जिसके बाद दूसरा सेमीफाइनल मैच 16 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत (Q)990+2.57018
2.दक्षिण अफ्रीका(Q)972+1.26114
3.ऑस्ट्रेलिया (Q)972+0.84114
4.न्यूजीलैंड (Q)954+0.74310
5.पाकिस्तान (E)945-0.1998
6.अफगानिस्तान (E)945-0.3368
7.इंग्लैंड (E)936-0.5726
8.बांग्लादेश (E)927-1.0874
9.श्रीलंका (E)927-1.1604
10.नीदरलैंड (E)927-1.8254