ICC WC 2023
Point Table

ICC WC 2023 Point Table: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मेजबान टीम इंडिया की धाक कायम है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम का जलवा बरकरार है, जिन्होंने इस टूर्नामेंट की सबसे खतरनाक दिख रही टीम दक्षिण अफ्रीका को भी बड़ी आसानी के साथ पीट दिया और पॉइंट टेबल में नंबर-1 स्थान को आखिर तक अपने कब्जे में रखना तय कर दिया है। रविवार को इस मैच के परिणाम का वैसे तो पॉइंट टेबल पर कुछ खास असर नहीं हुआ, लेकिन टीम इंडिया का रूतबा पूरे क्रिकेट जगत ने देखा।

अब भारत आखिर तक बना रहेगा नंबर-1

रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इस मैच में बेस्ट वर्सेज बेस्ट की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा था। जहां मेजबान भारत ने अपने 8वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अंतर से धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने लगातार 8वीं जीत हासिल कर अंक तालिका में 16 अंक हासिल कर लिए हैं। भारत की जीत के बाद अब उनकी नेट रनरेट भी +2.456 हो चुकी है। वहीं दक्षिण अफ्रीका को इस हार से टॉप-4 में तो कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन उनके 8 मैचों में 6 जीत से 12 अंक हैं और नेट रनरेट +1.376 की है।

ICC WC 2023
Team India (Source_Twitter)

ये भी पढ़े-ICC WC 2023 Point Table: पॉइंट टेबल में हुआ जबरदस्त उलटफेर, न्यूजीलैंड का फंस गया समीकरण, पाकिस्तान-अफगानिस्तान की जगीं आस

ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर, न्यूजीलैंड का फंस गया गणित

पॉइंट टेबल की बात करें तो यहां अब बाकी दो टीमों के बीच की टक्कर दिलचस्प होती जा रही है। जिसमें अभी तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले अपने 7 मैचों में 5 जीत दर्ज की है और उनके 10 अंक हैं। उनकी नेट रनरेट +0.924 के साथ काफी बढ़िया दिख रही है। इसके बाद चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम खड़ी है, जिनकी हालात काफी खराब होती जा रही है। कीवी टीम के लिए अपने बचे आखिरी मैच में जीत जरूरी हो चुकी है। यहां पर न्यूजीलैंड 8 मैच में 4 जीत 4 हार के साथ +0.398 की नेट रनरेट लेकर चौथे पर है।

न्यूजीलैंड को हर हाल में चाहिए जीत, पाकिस्तान और अफगान भी नहीं है बाहर

सेमीफाइनल की रेस अब आखिरी के कुछ मैचों पर आ चुकी है। जहां कुछ दिन पहले तक तो न्यूजीलैंड एकतरफा अंदाज में आगे बढ़ती दिख रही थी, लेकिन अब उनकी लगातार 4 हार और खासकर पाकिस्तान से हुई हार ने बड़ा झटका दिया है। न्यूजीलैंड को अब पाकिस्तान से खतरा दिख रहा है। पाकिस्तान अब आखिरी मैच में इंग्लैंड को बड़े अंतर से हराएं तो उनके पास भी सेमीफाइनल का मौका रहेगा। अफगानिस्तान भी अभी रेस से बाहर नहीं हुई है। अफगानिस्तान ने अपने बचे दोनों मैच जीत लिए तो वो सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। लेकिन अफगान टीम को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका जैसी बड़ी टीमों से खेलना है।

देखे पूरा पॉइंट टेबल

क्रंसं.टीममैचजीतहारनेट रनरेटअंक
1.भारत (Q)880+2.45616
2.दक्षिण अफ्रीका(Q)862+1.37612
3.ऑस्ट्रेलिया642+0.92410
4.न्यूजीलैंड844+0.3988
5.पाकिस्तान8440.0368
6.अफगानिस्तान743-0.3308
7.श्रीलंका725-1.1624
8.नीदरलैंड725-1.3984
9.बांग्लादेश (OUT)716-1.4462
10.इंग्लैंड (OUT)716-1.5042